रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर
By Alsaba Zaya
Published - 01 Aug 2024, 12:26 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली पहली बार भारत के लिए खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में वनडे टीम में भाग लेगी. हालांकि सीरीज़ की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. श्रीलंका टीम के 2 सबसे अहम खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Rohit Sharma के लिए आई बड़ी खुशखबरी
- वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. भारत ने सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया था. हालांकि अब टी-20 के बाद वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम कुछ इसी प्रकार का प्रदर्शन कर सकती है.
- दरअसल श्रीलंका के स्ट्राइकर गेंदबाज़ मथिशा पथिराना और दिलशान मदुशंका टीम से बाहर हो गए हैं. पथिराना कंधे में चोट के कारण सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, जबकि मदुशंका हैमस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं. रोहित शर्मा के लिए ये खबर खुशी की मानी जा रही है.
View this post on Instagram
टी-20 सीरीज़ में किया खासा प्रभावित
- मथिशा पथिराना ने भारत के खिलाफ खेली टी-20 सीरीज में भाग लिया था. उन्होंने खेले गए 3 मैच में 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंन लंका प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
- इस लिहाज़ से वो वनडे सीरीज़ के लिए श्रीलंका के नज़रिए से काफी अहम गेंदबाज़ थे. जबकि दिलशान मदुशंका के पास गेंदबाज़ी में कई वेरिएशन मौजूद हैं.
- वो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी के बाहर होने के बाद टीम का गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर होगा. भारतीय बल्लेबाज़ अब श्रीलंका के गेंदबाज़ी अटैक के सामने खुलकर रन बना सकेंगे.
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
- 21 वर्षीय मथिशा पथिराना ने श्रीलंका के लिए अब तक खेले गए 12 वनडे मैच में 17 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 12 टी-20 मैच में उन्होंने 19 विकेट झटके हैं.
- वहीं दिलशान मदुशंका ने 23 वनडे मैच में 41 विकेट अपने नाम किया, जबकि 15 टी-20 मैच में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका
Tagged:
Dilshan Madhushanka SL vs IND IND vs SL Rohit Sharma Matheesha Pathirana