रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा ये खूंखार बल्लेबाज, भारत की जीत तय

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma, T20 World Cup 2024 , Hardik Pandya

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बिगुल बज चुका है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे खूंखार बल्लेबाज अपनी खतरनाक फॉर्म में लौट आया है। इस खिलाड़ी के फॉर्म में आने का अंदाजा बांग्लादेश के खिलाफ हुए वार्मअप मैच को देखकर लगाया जा सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको जानते हैं?

Rohit Sharma की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेला था।
  • इस मैच में भारतीय टीम ने 60 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत की तरफ से सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा।
  • लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का ने कमाल कर दिया। सबसे पहले उन्होंने बल्ले से अपना जलवा दिखाया।
  • उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

हार्दिक पांड्या की फॉर्म में वापसी

  • बल्ले से ही नहीं, हार्दिक पांड्या ने गेंद से भी काफी अहम योगदान दिया।
  • उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर 10 की इकॉनमी से एक विकेट लिया। इसके साथ ही हार्दिक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का कैच भी लपका।
  • उनके इस प्रदर्शन से पता चलता है कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट रहे हैं।
  • हार्दिक का शानदार फॉर्म में लौटना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए बेहद खास और अच्छा संकेत है।
  • आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। उनके फॉर्म में रहने से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने की आजादी मिलती है।

हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 का फॉर्म खराब

  • गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
  • वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों में ही असफल साबित हुए। लेकिन टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।
  • उन्होंने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 10 की खराब इकॉनमी से 11 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से 200 से ज्यादा रन भी बनाए।

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के साथ ही इस खिलाड़ी की भी हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी, संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता

Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2024