RCB फैंस के चेहरों पर आई मुस्कान, उनके चहेते खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी कर 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का किया ऐलान

Published - 05 Sep 2025, 02:57 PM | Updated - 05 Sep 2025, 03:12 PM

RCB , 2026 T20 World Cup  , Ross Taylor , Royal Challengers Bangalore

RCB : अगले साल भारत में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होने वाला है। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी बीच, आरसीबी के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी की है। इस खिलाड़ी ने लगभग 4 साल पहले संन्यास लिया था। लेकिन अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने अपने संन्यास से यू-टर्न ले लिया है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं इसके बारे में....?

RCB के पूर्व खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न

दरअसल, रॉस टेलर 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे। वह 2008 से 2010 के पहले आईपीएल सीज़न तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 26 पारियों में 669 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 150.67 रहा। बता दें कि यह खिलाड़ी लंबे समय तक न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुका है।

टेलर ने 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले लिया है।

ये भी पढिए : RCB ने आखिरकार कर दिया नए कप्तान के नाम का ऐलान, 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी

आरसीबी (RCB) और न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। न्यूज़ीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने तीन साल बाद संन्यास से वापसी की घोषणा की है। संन्यास से वापसी के बाद अब वह इस बार अपने देश के लिए खेलेंगे।

41 वर्षीय टेलर अगले महीने ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे। इस बार वह कीवी टीम के लिए नहीं, बल्कि अपने देश समोआ के लिए खेलते नज़र आएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगा चुके टेलर के इस कदम से प्रशंसक हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर टी-शर्ट के साथ तस्वीर पोस्ट की

आरसीबी (RCB )के 41 वर्षीय टेलर ने समोआ की जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने जो पोस्ट शेयर की, उसमें उन्होंने लिखा, "संन्यास से वापसी, यह आधिकारिक है।

"मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी में खेलूँगा और क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूँगा। यह सिर्फ़ उस खेल में वापसी नहीं है जिसे मैं पसंद करता हूँ। अपनी विरासत, संस्कृति, गाँव और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।"

रॉस टेलर का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले 41 वर्षीय रॉस टेलर (Ross Taylor) न्यूज़ीलैंड के सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2006 में न्यूज़ीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 18,199 रन बनाए हैं। 2022 में संन्यास लेने से पहले, टेलर ने 112 टेस्ट खेले और 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

रॉस टेलर ने आखिरी बार 2022 में खेला था वनडे मैच

वहीं, उन्होंने 236 वनडे मैचों में 47.55 की औसत से 8,607 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 7 अर्धशतकों सहित 1,909 रन बनाए हैं। आरसीबी के इस पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर ने आखिरी बार 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ खेला था, हालांकि अब वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

ये भी पढिए : RCB सेलिब्रेशन में जान गंवाने वाले 11 लोगों की मौत पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे मातम में बदल गई खुशी


Tagged:

Royal Challengers Bangalore RCB cricket news Ross Taylor 2026 T20 World Cup
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

रॉस टेलर ने आखिरी बार 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।

रॉस टेलर 41 साल के हैं।