World Cup 2023: वनडे विश्व कप के 13 वें एडिशन यानि विश्व कप 2023 के आगाज में मात्र एक सप्ताह का समय बचा है. 5 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का रोमांच दुनिया भर में फैले अरबों क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोलने लगेगा. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भाग ले रही सभी टीमें धीरे धीरे भारत पहुँचने लगी हैं. इसी बीच विश्व कप 2019 की उप विजेता रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ी खबर मिली है.
फिट हुआ ये स्टार क्रिकेटर
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम काफी परेशानी में थी. इसकी वजह थी उसके स्टार गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) की इंजरी. साउदी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में चोट थी और उन्हें विश्व कप से बाहर माना जाने लगा था लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है और वे विश्व कप में खेलते हुए दिखेंगे. न्यूजीलैंड के लिए उनका टीम से जुड़ना एक राहत भरी खबर है.
न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में
टिम साउदी (Tim Southee) गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. वे ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज को धारदार और असरदार बनाते हैं. वे अबतक 157 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें 214 विकेट उनके नाम है. इसके अलावा साउदी निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. भारत में उन्होंने IPL खूब खेला है जिस वजह से उन्हें यहां की पिच का ज्ञान है जिसका फायदा वो निश्चित रुप से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कीवी टीम को पहुँचाएंगे. बता दें कि 2018 और 2019 में वे विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से IPL खेल चुके हैं.
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, टॉम लेथम (उपकप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग
ये भी पढ़ें- इरफ़ान पठान ने ट्वीट कर किया ऐलान, बताया कौन सी 4 टीमें खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल