फैंस के लिए आई खुशखबरी, ऋषभ पंत ने क्रिकेट मैदान पर लौटने का किया फैसला, इस दिन बैट-बल्ले से दिखाएंगे करामात

Published - 14 Sep 2025, 11:38 AM | Updated - 14 Sep 2025, 11:48 AM

फैंस के लिए आई खुशखबरी, Rishabh Pant ने क्रिकेट मैदान पर लौटने का किया फैसला, इस दिन बैट-बल्ले से दिखाएंगे करामात

Rishabh Pant : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फैंस काफी मिस कर रहे हैं. दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं है. दरअसल वह इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही जुन-जलाई में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में गंभीर रूप से चोटिल गए गए थे.

पैर में गेंद लगने के बाद पंत के पैर में फैक्चर हो गया था. तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. मगर अब ऋषभ पंत के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पंत जल्द मैदान पर अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का इंटरटेनमेंट करते हुए नजर आएंगे.

एशिया कप 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार, अचानक इस टीम के लिए क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Rishabh Pant की जल्द होगी मैदान पर वापसी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. जिसके बाद पंत को डॉक्टर्स ने मैदान से बाहर रहने की सलाह दी थी. मगर अब उन्हें लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ऋषभ पंत वापसी के मूड में हैं, उनकी रिकवरी को लेकर अच्छी खबर आई है. वो जल्द ही अपनी रिकवरी की शुरुआत करेंगे.

रेवस्पोर्ट्ज़ (RevSportz) के मुताबिक ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर की अंगुली में हुए फ्रैक्चर के बाद पुनर्वास शुरू करने के लिए अगले सप्ताह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल होंगे. बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ी की रिकवरी को लेकर लगाताए निगाए बनाए हुए हैं. बता दें कि इससे पहले पंत मुंबई गए थे. जहां डॉक्टर्स से पंक रिकवरी की लेकर सलाह ली गई थी.

इंग्लैंड में जमकर गरजा था पंत का बल्ला

शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बिना युवा टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छी लय में नजर आए थे.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से कहर देखने को मिला. उन्होने 4 टेस्ट में 479 रन बनाए थे. इस दौरान पंत बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले, लेकिन इंजरी के चलते पंत सीरीज के पांचवे टेस्ट से बाहर गए थे. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नारायन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी वापसी ?

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 में बिजी है. इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पंत अपनी आक्रामक बैटिंग से विपक्षी टीम पर दबाब डाल सकते हैं. मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने के आदी है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल पूरी कोशिश रहेगी. पंत कैरेबियन टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय दल का गिस्सा बने.

मैचतारीखेंस्टेडियमशहर
पहला टेस्ट2 – 6 अक्टूबर 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10 – 14 अक्टूबर 2025ईडन गार्डन्सकोलकाता

यह भी पढ़े : श्रीलंका के हत्थे चढ़ी बांग्लादेश, पहला मैच जीतते ही दूसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार, 140 रन बनाने में निकला दम

Tagged:

team india rishabh pant cricket news India vs West Indies IND vs WI 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

इंग्लैंड दौरे परमैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर पर लगी थी. स्कैन के बाद पता लगा कि ऋषभ पंत के पैर में फैक्चर हैं.

ऋषभ पंत ने रिकवरी की प्रक्रिया शुरु कर दी है. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी होगी.