IPL 2025 के बीच खुशखबरी, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, 3 नए प्लेयर्स की हुई एंट्री तो, इन पर गिरी गाज
Published - 01 Apr 2025, 07:46 AM

Table of Contents
IPL 2025: इस समय विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का लुफ्त उठा रहे हैं. फैंस को करीबी ढाई महीने हर रोज एक बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. उससे पहले बड़ी बेसब्री से नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन, अब यह इंतजार पूरी तरह से खत्म हो चुका है. क्योंकि, क्रिकेट बोर्ड ने नए सालाना अनुबंध में 23 खिलाड़ियों को शामिल किया है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और वो 3 खिलाड़ी कौन है जिनकी किस्मत चमकी है ?
IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नामचिन खिलाड़ी भारत में आईपीएल का हिस्सा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2025-26 (Australia Central Contract 2025-26) का ऐलान कर दिया है. बता दें कि बोर्ड ने कुल 23 खिलाड़ी शामिल किए हैं. जिसमें 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बने हैं..
ये 3 खिलाड़ी पहला बार बने सालाना अनुबंध का हिस्सा
दरअसल, 3 युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उन 3 होनहार खिलाड़ियों नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर का नाम शामिल है. कोंस्टास ने पिछले साल 26 दिसंबर के भारत की खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 और दूसरी में 8 रन बनाए थे. बता दें कि ब्यू वेबस्टर विराट कोहली से पंगा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार की. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच बोर्ड के द्वारा मिले इस तोहफे से खिलाड़ियोंं में खुशी जरूर होगी.
इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिखाया बाहर का रास्ता
इन दिनों ज्यादातर ऑस्ट्रेलियान खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा हैं. लेकिन इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार, 1 अप्रैल को 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Australia Central Contract 2025-26) की लिस्ट सामने आने के बाद टॉड मर्फी, शेॉन एबट और आरोन हार्डी को बाहर क को बड़ा झटका लगा है, इन तीनों खिलाड़ियों कंगारू बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट बाहर कर दिया है. जबकि लांस मॉरिस और झाई रिचर्ड्सन पर बोर्ड ने अपना भरोसा बरकरार रखा है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में इन 23 खिलाड़ियों को किया शामिल
स्कॉट बोलैंड, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, पैट कमिस, नाथन एलिस , कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड. ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, जोश इंग्लिस, सैम कॉन्स्टस, मैट कुन्हेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेब्स्टर, एडम जैम्पा.
Tagged:
IPL 2025 austraila cricket team Austrailia Cricket