ग्लोबल टी-20 मैच में छाए भारतीय, अफरीदी फेल लेकिन इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
Published - 12 Jul 2018, 09:07 AM

आज हम बात कर रहे हैं ग्लोबल टी-20 मैच के बारे में जिसका राउंड 1 का 9 वां मुकाबला मोंट्रियल टाइगर्स औए एडमांटन रॉयल्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टाइगर्स ने रॉयल्स को 16 रनों से करारा झटका दिया है. इस मैच में टाइगर्स ने रॉयल्स 130 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन रॉयल्स के बल्लेबाजों द्वारा यह स्कोर भी हासिल नहीं कर पाए और 16 रनों से हार गयी.
इस मैच में रॉयल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर्स टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई क्योंकि रॉयल्स टीम के शानदार गेंदबाजी की वजह से टाइगर्स टीम अपनी रनों का रफ़्तार बढाने में नाकाम रहे. इस तरह से टाइगर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 129 रन ही बना पाए. टाइगर्स टीम की तरफ से हैनरिक्सने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.
Second innings wickets highlights. #MTvER #6sInThe6ix #GT20Canada @canadiancricket pic.twitter.com/C8NVEW3brL
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 4, 2018
वहीँ रॉयल्स टीम की तरफ से वेन पार्नेल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किये इसके आलावा रॉयल्स टीम के खिलाड़ी तनवीर, मोहम्मद इरफान और हसन खान ने 1-1 विकेट लिया.
इतनी शानदार गेंदबाजी के बाद भी रॉयल्स टीम हार गयी क्योंकि उसके बल्लेबाजों ने इस स्कोर को बनाने में नाकाम रहे. रॉयल्स ने 19.1 ओवर में ही मात्र 113 रन बनाकर आल आउट हो गए.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉयल्स टीम की तरफ से ल्यूक रोंची ने 30 रन बनाए, शैमान अनवर 24 रन और केविन ब्रायन ने 15 रन ही बना सके.
वहीँ टाइगर्स टीम की तरफ से पिटर सिडल ने मात्र 3.1 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये इसके अलावा कप्तान मलिंगा और केवाँन कपूर ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील और संदीप के खाते में 1-1 विकेट मिला.
इसके अलावा इस मैच में शाहिद अफरीदी भी फ्लॉप रहे, क्योंकि इस मैच में शाहिद अफरीदी ने 7 गेंदों का सामना जरुर किया था, लेकिन इनके खाते में मात्र 1 रन ही आया.
वही इसके पिछले मैच में भी शाहिद अफरीदी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. पिछले मैच में शाहिद अफरीदी के नाम मात्र 13 रन ही बना पाए थे.