VIDEO: ग्लेन फिलिप्स ने लपका क्रिकेट इतिहास का सबसे धाकड़ कैच, 5 फुट तक हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Glenn Phillips ने लपका क्रिकेट इतिहास का सबसे धाकड़ कैच, 5 फुट तक हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद

Glenn Phillips : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं, जहां पर टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है. हालांकि मैच के दौरन न्यूज़ीलैंड के धमाकेदार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपक लिया. उन्होंने इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ कीगान पीटरसन का हैरतअंगेज़ कैच लपक लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ.

Glenn Phillips का दमदार कैच

publive-image

इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने लाजवाब कैच पकड़ लिया. मामला साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का है, जब क्रीज पर कीगान पीटरसन बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान मैट हेनरी के ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपक लिया. पीटरसन प्वॉइंट की दिशा में चार बटोरना चाहते थे, लेकिन फिलिप्स 3 फिट हवा में उछलकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लेते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलिप्स का कैच इन दिनों चर्चा में है.

यहां देखें वीडियो-

कैसा रहा ग्लेन फिलिप्स का इस मैच में प्रदर्शन?

publive-image

न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच की पहली पारी में कमाल नहीं कर सके. उन्होंने पहले मैच में 4 गेंद में केवल 4 रन बनाए. हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में खासा प्रदर्शन किया और 15 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स से खासा उम्मीदें होंगी. बताते चलें की फीलिप्स एक कमाल के फील्डर हैं, वे इस तरह के कैच को कई बार लपक चुके हैं.

ऐसा है मैच का हाल

publive-image

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में 242 रन बनाए थे, अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन शॉन वॉन ने बनाए. उन्होंने 64 रनो की पारी खेली थी. वहीं न्यूज़ीलैंड पहली पारी में 211 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने बनाए उन्होंने 43 रनों की पारी खेली, इसके अलावा तीसरी पारी में अफ्रीका ने 235 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड अब तक 1 विकेट को नुकसान पर 40 रन बना चुकी है. कीवी टीम को जीत के लिए 227 रनों की ज़रूरत है.

ये भी पढ़ें: “मैं तुम्हारी वाइफ से…”, वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने पैट कमिंस की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिला ऐसा जवाब

ये भी पढ़ें: ”सिर्फ तुम मेरा प्यार हो” धनश्री को छोड़ युजवेंद्र चहल ने इसके साथ मनाया वैलेंटाइन डे, सरेआम किया प्रपोज, वीडियो वायरल

Glenn Phillips NZ vs SA