VIDEO: चीते सी रफ्तार, बाझ सी नजर, हवा में लेटकर ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर हलक में आ जाएगी जान

author-image
Nishant Kumar
New Update
glenn phillips take marnus labuschagne flying catch in nz vs aus 2nd test match video viral

Glenn Phillips: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं. इसका उदाहरण हाल ही में एक बार फिर देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्होंने ऐसी ही जबरदस्त फील्डिंग का मुजायरा पेश किया. इस मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का हैरतअंगेज कैच पकड़कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. यकीम मानिये ग्लेन फिलिप्स का ये कैच देख आपकी जान हलक में अटक जाएगी. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Glenn Phillips ने सुपरमैन स्टाइल में पकड़ा अद्भुत कैच

publive-image

क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 61वें ओवर में मार्नेस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे. कीवी कप्तान टिम साउदी यह ओवर फेंकने आए. ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन ने गली से साउथी को कट शॉट खेलने की कोशिश की. लाबुशेन के बल्ले से शॉट लगने के बाद गेंद काफी तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी. लेकिन ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपने दाहिनी ओर सुपरमैन स्टाइल में डाइव लगाकर एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच लपका. उनका यह कैच इतना अद्भुत था कि ना सिर्फ लाबुशेन बल्कि उनके साथियों को भी इस पर यकीन नहीं हुआ. जो आप वायरल हो रहे वीडियो में भी देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

ग्लेन फिलिप्स ने हवा में लपका कैच

 Glenn Phillips, Marnus Labuschagne, nz vs aus

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) कैच लेने के लिए काफी देर तक हवा में रहे. उनका ये कैच वाकई देखने लायक था. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह क्रिकेट के इतिहास में लिया गया सबसे बेहतरीन 'फ्लाइंग कैच' है. यहां तक कि यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अगर फिलिप्स की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो शायद ही ये कैच ले पाता. उनकी इस जबरदस्त फील्डिंग की वजह से मार्नस लाबुशेन शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने इस 147 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 90 रन का स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे. आपको बता दें कि कीवी खिलाड़ी द्वारा लिए गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की स्थिति

इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो क्राइस्टचर्च में चल रहे दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 94 रनों की बढ़त ले ली है. पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड ने कीवी टीम को पहली पारी में ऑल आउट कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप स्कोरर मार्नेस लाबुशेन हैं जिन्होंने 90 रन बनाए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मैच में सात विकेट लिए जबकि टिम साउदी, बेन सियर्स और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: संन्यास की कगार पर खड़े ये 3 भारतीय बल्लेबाज IPL 2024 में मचाएंगे धमाल, एक को है वर्ल्ड कप छोड़ने का मलाल

Glenn Phillips NZ vs AUS Marnus Labuschagne