"खेलना थोड़ा मुश्किल था", शतक जड़ने के बाद भी नाखुश नजर आए ग्लेन फिलिप्स, MOM बनने के बाद दिया ऐसा बयान
Published - 29 Oct 2022, 01:02 PM

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 27वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 168 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। टीम के इस स्कोर में अहम योगदान फिलिप्स का रहा। उन्होंने टीम के लिए आतिशी शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
Glenn Phillips ने अपनी पारी को लेकर दिया बयान
श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। जहां टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हुए, वहीं उन्होंने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ही टीम जीत हासिल करने में सफल हो पाई। ग्लेन के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। मैच प्रेज़न्टैशन पर बात करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने ग्लेन फिलिप्स ने कहा,
"मैं और डैरिल इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि हमें जहां तक हो सके सकारात्मक रहना है और कोशिश करना है कि सही निर्णय लें। लेकिन धीमी गेंदों के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल था। मगर हम एक प्रतिस्पर्धी कुल तक पहुंचाने में कामयाब रहे। मैं धीमे गेंदबाजों के खिलाफ नहीं खेल सका। हालांकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, खासकर जब गति तेज थी।"
Glenn Phillips ने की टीम के गेंदबाजों की तारीफ
ग्लेन (Glenn Phillips) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
"बाद में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। लेकिन, फील्डिंग के दौरान मुझे थोड़ी समस्या हुई जिसकी वजह से मुझे खिलाड़ियों ने रिस्क नहीं लेने की सलाह दी। शुरुआती विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था और हम इसे जल्दी करने में कामयाब रहे। यह हमारे गेंदबाजों और फील्डर्स का एक असाधारण प्रदर्शन था, हम पूरे समय आत्मविश्वास से भरे थे।"
अगर न्यूजीलैंड की पारी की बात करे तो फिलिप्स के अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। ग्लेन ने टीम के लिए 64 गेंदों पर टीम के लिए 104 रन बनाए, जबकि डैरिल मिचेल ने 22 रन और मिचेल सैंट्रन ने 11 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का स्कोर नहीं बना सका। हालांकि गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट की मदद से न्यूजीलैंड 65 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।
Tagged:
SL vs NZ Glenn Phillips T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup 2022