ग्लेन फिलिप्स या जोंटी रोड्स? इनमें से कौन है क्रिकेड वर्ल्ड का बेस्ट फील्डर, अब खुद ब्रायन लारा ने जवाब देकर किया हैरान
ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाली की फिल्डिंग थी. जिसके बाद उनकी तुलना जोंटी रोड्स से की जाने लगी. कि दोनों में बेस्ट फिल्डर कौन है ? वहीं इस मामले पर दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने चुप्पी तोड़ते हुए चौंका देने वाला जवाब दिया है...।
ग्लेन फिलिप्स या जोंटी रोड्स? इनमें से कौन है क्रिकेड वर्ल्ड का बेस्ट फील्डर, अब खुद ब्रायन लारा ने जवाब देकर किया हैरान Photograph: (Google Images)
Brian Lara: भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League T20, 2025) खेली जा रही है. जिसमें वेस्टइंडीज मास्टर्स की कप्तानी ब्रायन लारा (Brian Lara) के हथों में हैं. इस लीग में के दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीम का हिस्सा है. उन्होंने 56 साल की उम्र में जबरदस्त फील्डिंग कर सभी के होश उड़ा दिए. जोंटी रोड्स ने मौदान पर पुराने दिनों की याद दिला दी. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स भी अपनी शानदार फील्डिंग के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं इस मौके पर ब्रायन लारा (Brian Lara) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने एक पोस्ट से काफ कर दिया कि ग्लेन फिलिप्स या जोंटी रोड्स? दोनों में से कौन बेस्ट है ?
Brian Lara ने जोंटी रोड्स की फील्डिंग की तारीफ
Brian Lara ने जोंटी रोड्स की फिल्डिंग की तारीफ Photograph: ( Google Image )
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League T20, 2025) का 14वां मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स ( West Indies Masters vs South Africa Masters) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जोंटी रोड्स ने कमाल की फिल्डिंग का मुशायर पेश किया. उनमे 56 साल की उम्र में गजब की ऊर्जा देखने को मिली. उन्होंने बाउंड्री पर चीते जैसे फुर्सी दिखाते हुए चौके बचाए. मैदान में सबसे फिट फील्डर लगे.
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) भी जोंटी रोड्स की फिल्डिंग देखने के बाद हैरत में रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर जोंटी रोड्स की फिल्डिंग का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुनिया ने अब तक के सबसे महान फील्डर को देखा है." जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई गई ग्लेन फिलिप्स को कैसे कम आंका जा सकता है.
ग्लेन फिलिप्स ने अफनी फील्डिंग से सबका ध्यान खींचा
इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं कि जोंटी रोड्स की फिल्डिंग का कोई सहानी नहीं है. वह दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में एक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने टूर्नामेंट में विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान और शुभमन गिल के ऐसे अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं, जिसके बाद बहस छिड़ गई है कि जोंटी रोड्स और ग्लेन फिलिप्स में कौन-सा फील्डर बेस्ट हैं. अब ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर फैंस को हैरानी में डाल दिया है.
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त
वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स (West Indies Masters vs South Africa Masters) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मार ली. साउथ अफ्रीका को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. जवाब में साउछ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.