VIDEO: 300वें वनडे में विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप, हवा में छलांग लगाकर फिलिप्स ने लपका हैरतअंगेज कैच

Published - 02 Mar 2025, 10:06 AM

Glenn Phillips, virat kohli , ind vs nz

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने है। दोनों टीमें दुबई के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ है। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि पावर प्ले के अंदर ही भारत ने बहुत जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चर्चा का विषय रहा। क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने उनका बेहद शानदार कैच लपका। इस वाक्ये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है

महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे Virat Kohli

 Glenn Phillips, virat kohli , ind vs nz
ग्लेन फिलिप्स द्वारा विराट कोहली का कैच पकड़ते हुए

दरअसल यह विराट कोहली (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड के खिलाफ 300वां वनडे मैच है। वह सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उनसे अपने 300वें मैच में पिछले मैच जैसा प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह मात्र 11 रन पर पवेलियन लौट गए। मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लेकर उन्हें वापस पवेलियन भेजा। पूरा वाक्य नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है

यहां देखें वीडियो

ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि सातवें ओवर में मैट हेनरी की चौथी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने गली की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान गेंद हवा में ही ग्लेन फिलिप्स के हाथों में आ गई। कोहली ने जैसे ही शॉट खेला, फिलिप्स ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का एक और नमूना पेश किया और हवा में ही गेंद को अपने हाथों में लपक लिया। कीवी खिलाड़ी का यह कैच उनकी फिटनेस और बेहतरीन फील्डिंग को दर्शाता है। फिलिप्स ने कैच लेते ही सभी भारतीय फैंस और विराट कोहली को चौंका दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में दिखी थी फिलिप्स की बेहतरीन फील्डिंग

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिल रही है। भारत के खिलाफ ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई मैचों में उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया है। उन्हें हल्के में लेना मैच में विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए महंगा साबित हुआ है।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये ऑलराउंडर बनेगा टी-20 का कप्तान, खराब प्रदर्शन के कारण 32 वर्षीय बल्लेबाज पर गिरेगी गाज

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ Glenn Phillips