ग्लेन मैकग्रा ने कहा कोहली की अनुपस्थिति में यह दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का संकटमोचक
Published - 17 Nov 2020, 02:06 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे मैचों की श्रृंखला टेस्ट मैचों की श्रृंखला और टी-20 मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आनी चाहिए टेस्ट मैचों की श्रृंखला की है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की बड़ी मुश्किल एक और हो गई है कि टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद वापस स्वदेश लौट आएंगे, बाकी तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद लौटेंगे स्वदेश
विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से पहले टेस्ट मैच के बाद वह वापस स्वदेश लौट आएंगे। विराट कोहली के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की चुनौतियां बढ़ सकती है, कि कौन सा क्रिकेटर टेस्ट सीरीज में टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएगा। हालांकि टीम में अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों पर टीम इंडिया को उम्मीद होगी की वह टीम के लिए संकटमोचक बनेंगे। वहीं रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के हिस्सा है तो उससे उम्मीद है की वह विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने भी उम्मीद जताई है कि रोहित, विराट कोहली की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करेंगे।
ग्लेन मैकग्रा ने बताया रोहित बन सकते है संकटमोचक
रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए मैक्ग्रा ने कहा-
"रोहित एक क्वॉलिटी बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वह मुकाम हासिल नहीं किया है जो वह कर सकते थे। उम्मीद है कि विराट के घर वापस जाने के बाद रोहित अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक ले जाएंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे सकती"
"भारत के पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। एक बार जब विराट लौट जाएंगे तो किसी अन्य बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी उठानी होगी। संभव है कि वह रोहित शर्मा ही हो"
रोहित शर्मा को सिर्फ टेस्ट टीम में मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें वनडे टीम और T20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं है। इस वजह से उन्हें सीमित ओवरों की श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मुंबई इंडियंस के लिए लगातार चार मैच नहीं खेले।