Word Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. टीवी चैनल्स पर डिबेटों का मेला सजना शुरु हो गया है. खेल पंडित सोशल मीडिया पर विश्व कप को लेकर अपनी-अपनी राय ऱख रहे हैं. फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिल रही है कि विश्व कप 2023 कौन-सी टीम चैंपियन बन सकती है और कौन टीमें सेमीफाइनल का सफर तय कर सकती है? इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है कौन-सी 4 टीमें सेमीफाइनल तक सफर तय कर सकती है?
World Cup 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
भारत में खेले जाने वाला वविश्व कप 2023 (World Cup 2023) काफी रोमांचक होने जा रहा है. इस साल चैंपियन बनने के लिए सभी टीमों मे कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा (Glenn McGrath) ने विश्व कप से पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार ग्लेन मैग्रा का मानना है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सामीफाइनल में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड़ और पाकिस्तान पहुंच सकती है. ये सभी टीमें मौजूदा समय में काफी अच्छी लय में नजर आ रही है. जिनका सेमीफाइनल में जहग बनाना पक्का माना जा रहा है.
Glenn McGrath's World Cup 2023 Semi-final Predictions
— VT (@vipinverse) August 5, 2023:
- India, Australia, England, and Pakistan pic.twitter.com/z6B2K29975
जसप्रीत बुमरहा क्यों होते हैं बार-बार चोटिल?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 9 महीनों से पीठ इंजरी के चलते बाहर रल रहे थे, लेकिन वह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और आयलैंड दौरे पर वापसी करने के लिए तैयार है. इस सीरीज के बाद तय हो जाएगा कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में गेंदबाजी करना के लिए तैयार है या नहीं. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा (Glenn McGrath) ने बुमराह की चोट को लेकर बड़ी खुलासा किया कि वह बा-बार चोटिल हो हैं?
''वह बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. बुमराह जिस ढंग से गेंदबादी करते हैं. वह अपने आप में कमाल है. उनका गेंदबाजी करने का एक्शन वाकई में कमाल है. जसप्रीत बुमराह जिस तरह से गेंद फेंकते हैं उससे उनके शरीर में तनाव आता है. जिसकी वजह से उन्हें बार-बार इंजरी का सामना करना पड़ता है.''