'गति महत्वपूर्ण है लेकिन यह सब कुछ नहीं है...' Glenn Mcgrath ने इस गेंदबाज की पेस पर दे दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Glenn mcgrath says pace is important but it is not everything after shows umran malik

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) ने उमरान मलिक की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के दबाव पर भी बात की और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें जताई हैं. इस बार जस्सी आईपीएल 2022 में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. 7 मैचों में उनके हाथ सिर्फ चार विकेट लगी है. ऐसे में ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) का उमरान मलिक की पेस को लेकर क्या कुछ कहना है इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं.

गति ही सबकुछ नहीं है- मैक्ग्रा

 Glenn mcgrath says pace is important but it is not everything

दरअसल ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) एमआरएफ पेस फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,

"हमारे दो खिलाड़ियों आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा, जिस तरह से प्रदर्शन करते आ रहे हैं और शुक्रवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कृष्णा को शानदार ओवरों में गेंदबाजी करते देखना यह दर्शाता है कि ये लोग दबाव को अच्छी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं."

इसके साथ ही उनका युवा पेसर उमरान मलिक के बारे में मानना है कि पेस अहम है. लेकिन यही सब कुछ नहीं है.

ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) ने इस बारे में बात करते हुए उमरान को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि गति महत्वपूर्ण है. लेकिन, यह सब कुछ नहीं है. आप नहीं चाहते कि कोई 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करे और इसे लेग साइड पर फेंके या वाइड फेंके. इसलिए आपके पास कंट्रोल होना चाहिए. लेकिन, अगर आपके पास उस गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज है तो आप उसे ज्यादा मौके देना चाहेंगे. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उसमें बहुत दिलचस्पी लेंगे और चाहेंगे कि कोई आपके देश के लिए उस गति से गेंदबाजी करे."

प्रसिद्ध कृष्णा आत्मविश्वास से भरे हैं- मैक्ग्रा

 Glenn Mcgrath on prasidh krishna

इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा की प्रतिभा पर बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) ने कहा,

"मुझे हमेशा से प्रसिद्ध का रवैया पसंद आया है. वह हमेशा नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जो मेहनत की है, उसका परिणाम उन्हें मैदान पर भी मिल रहा है जो उनकी गुणवत्ता को दर्शाता है. वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और उनका रवैया अच्छा है. वह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह आत्मविश्वास से भरपूर हैं." 

Glenn McGrath IPL 2022 Umran malik