ऑस्ट्रेलिया में लगातार मिल रहे कोविड पॉजिटिव मामले, अब Glenn McGrath पिंक बॉल टेस्ट से पहले हुए संक्रमित

Published - 02 Jan 2022, 06:19 AM

Glenn McGrath Report Corona Positive

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को लेकर बुरी खबर सामने आई है. देश और दुनिया में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगों को चौंका रहे हैं. इसका असर एक बार फिर से क्रिकेट जगत पर भी पड़ रहा है. हाल ही में इंग्लैंड टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब इस चपेट में ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) भी आ गए हैं.

पिंक टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Glenn McGrath corona positive

दरअसल दिग्गज क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि इसके चलते वो सिडनी में होने वाले पिंक टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि पिंक टेस्ट मैच के जरिए दिग्गज क्रिकेटर ब्रीस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाते हैं. साथ ही लोगों के बीच इससे जुड़ी जागरुकता भी फैलाने का काम करते हैं. खबरों के मुताबिक वो इस तरह के कैम्पेन अपनी पत्नी की वजह से चला रहे हैं.

फिलहाल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और शुरूआती तीन दिन इस मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे. तबीयत बिगड़ने के बाद अभी वो अपने ही घर में आइसोलेशन में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वो 3 दिन तक सिडनी टेस्ट मैच दूर रहेंगे. लेकिन, चौथे दिन तक ये मुकाबला जारी रहा तो वो हिस्सा ले सकेंगे.

हॉली मास्टर्स ने दिग्गज क्रिकेटर के बेहतर स्वास्थ्य की दी शुभकामनाएं

Glenn McGrath

हालांकि सोमवार को वर्चुअली टीम के साथ जुड़ेंगे और दोनों ही टीमों को इस दौरान बैगी पिंक कैप सौंपा जाएगा. मैक्ग्रा फाउंडेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव हॉली मास्टर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"हम ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और उनके परिवार के लिए बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हैं. हम अपने पार्टनर क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आभारी हैं. इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ब्रॉडकास्टर्स का भी उनके सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त करते हैं."

दरअसल पॉजिटिव रिपोर्ट की वजह से वो अब एशेज सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. जी हां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज में मैक्ग्रा कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. लेकिन, अब अपनी ये भूमिका नहीं निभा सकेंगे.

इंग्लैंड के नेट बॉलर और सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Ashes 2021-22

इससे पहले इंग्लैंड टीम के कोच और रेफरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर ये है कि अब अंग्रेजी टीम का एक नेट बॉलर और एक स्पोर्ट स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव (Corona) की चपेट में आ गया है. टीम के बाकी गेंदबाज भी नेट बॉलर के करीबी संपर्क में थे ऐसे में एक बार फिर से एशेज सीरीज पर कोरोना के ग्रहण के बादल छा गए हैं.

Tagged:

England Cricket Team Ashes 2021-22 Glenn McGrath