संन्यास से वापस आए ग्लेन मैक्सवेल ने पहले मैच में ही ठोका तूफानी शतक, जड़े 8 चौके 7 गगनचुंबी छक्के

Published - 18 Sep 2025, 06:05 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:40 PM

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। ऐसे में संन्यास की घोषणा के उनकी वापसी उनके चिर-परिचित अंदाज में ही हुई है। संन्यास से वापसी करते हुए मैक्सवेल ने अपने पहले ही मैच में बल्ले से तूफान मचा दिया।

क्रीज पर आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने केवल कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल दिया। उनकी पारी में 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस शतक ने साबित कर दिया कि वो अब भी क्रिकेट के असली 'शो-मैन' हैं।

Glenn Maxwell की धमाकेदार वापसी

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इसी साल की शुरुआत में एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कहा था। लेकिन कुछ ही महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने पुनः वापसी की है। और वापसी भी कैसी धमाकेदार शतक और बल्ले के जोर से अपनी टीम को मजबूती दिलाई।

दरअसल, मैक्सवेल की वापसी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में नहीं हुई है बल्कि वो अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए लौटे हैं। नई घरेलू सीजन में क्विंसलैंड के खिलाफ विक्टोरिया के मुकाबले में ग्लैन मैक्सवेल ने बल्ले से जो जलवा बिखेरा उसको देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। अब सभी सोच रहे होंगे कि ऐसा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी संन्यास कैसे ले सकता है।

संन्यास से वापसी के बाद पहला मैच खेलते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 107 रनों की जोरदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 15 बार गेंद को बाउंड्रा रेखा के पार भेजा। इसमें 8 झन्नेटादार चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इस शतक ने जहां विक्टोरिया को मजबूती दी, वहीं क्विंसलैंड टीम की धड़कने भी बढ़ाई। हालांकि मैच का परिणाम इस ऑलराउंडर के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उसकी टीम के हक में नहीं रहा।

प्रदर्शन और मैच के आंकड़े

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी पारी को इस तरह संवारा कि विरोधी गेंदबाजों को कोई जवाब न मिल सका। शुरुआत कुछ धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने राज किया। चौकों और छक्कों से सजी इस पारी के बीच उन्होंने अपना शतक पूरा किया। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के सामने विरोधी टीम के गेंदबाजों के पास कोई ठोस जवाब नहीं दिखा।

हालांकि मैच में क्विंसलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 310 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन मार्कस लाबशेन ने बनाए। उन्होंने 130 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान जैक विल्डरमथ ने भी 54 रन का योगदान दिया। क्विंसलैंड से मिले 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्टोरिया की टीम 255 रन पर ही ऑल-आउट होगई। लेकिन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शानदार पारी ने भरोसा दिया कि आगामी मैचों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें- वनडे से संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज का बड़ा फैसला, अपनी टीम के लिए फिर से ODI मैच खेलने का किया फैसला

Glenn Maxwell की पारी ने जीते फैंस के दिल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की वापसी पारी मैदान पर सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि भविष्य के मैचों के लिए मजबूत भरोसा है। उनका यह प्रदर्शन टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ है। तभी तो विक्टोरिया टीम के कप्तान, साथी और कोच ने उनके प्रदर्शन की सराहना की है। यह शतक सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि टीम का मनोबल बढ़ाने वाला क्षण है।

मैक्सवेल की तमाम कोशिशों के बावजूद, विक्टोरिया के लिए यह हार एक चेतावनी है कि अगर नए गेंदबाजी रणनीतियां नहीं अपनाई गईं, तो भविष्य के मुकाबले मुश्किल हो सकते हैं। गेंदबाजों को मैच के शुरुआती चरणों में दबाव बनाने की जरूरत है, ताकि लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को खुलने का मौका ही न मिले।

ये भी पढ़ें- साल 2026 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब, कहाँ-किस टीम से भिड़ेगा भारत

Tagged:

australia Glenn Maxwell odi Cricket Austrailia Queensland Victoria Domestic Session