New Update
Glenn Maxwell: आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल अब तक कई टीमों के साथ खेल चुके हैं. हालांकि पिछला सीज़न उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेला था. वो अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. अब आईपीएल 2025 से पहले मैक्सवेल ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने आरसीबी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है. माना जा रहा है कि मैक्सवेल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी का साथ छोड़कर इन दो टीमों में जा सकते हैं.
Glenn Maxwell ने आरसीबी से बनाई दूरी!
- आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना, जिसमें कई खिलाड़ियों की तकदीर का फैसला होगा. बड़े खिलाड़ियों को मोटी रकम खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, जबकि छोटे खिलाड़ियों की भी किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा.
- हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी से दूरी बनाने की कोशिश की है. उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आरसीबी को अनफॉलो कर दिया है.
- मैक्सी इस टीम के साथ पिछले कई वर्षों से साथ हैं. इसके बावजूद आरसीबी को अनफॉलो करना सोचने का विषय है.
इन दो टीमों में जा सकते हैं मैक्सी
- आरसीबी के लिए खेलते हुए मैक्सी ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से खासा निराश किया. टीम को ज़रूरत पड़ने पर भी वो कई बार सस्ते में आउट हुए.
- ऐसे में आरीसीबी आगामी सीज़न के लिए मैक्सवेल को रिलीज़ कर सकती है. अगर मैक्सवेल मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उनके उपर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दांव खेल सकती है.
- दिल्ली में लोअर मिडिल ऑर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की ज़रूरत है. ऐसे में दिल्ली अपना दांव लगा सकती है. वही पंजाब की टीम भी उन्हें अपने दल में शामिल करने का प्रयास कर सकती है. वो पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं.
कैसा रहा आईपीएल 2024?
- ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2024 में 10 मुकाबले खेलने का मौका मिला. उन्होंने 5.78 की औसत के साथ 52 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 120.93 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- वहीं गेंदबाज़ी में भी वो केवल 6 विकेट अपने नाम कर सके.
ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल