Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल का नाम दुनिया के बेहद खतरनाक ऑलराउंडर्स में शुमार होता है. विश्व कप 2023 के बाद मैक्सवेल का कद क्रिकेट में पहले से ज्यादा बढ़ा है. ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे का विश्व विजेता बनाने वाले मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ एक पैर से खेली गई 201 रन की नाबाद पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है.
ये पारी क्रिकेट इतिहास की महान पारियों में से एक थी. विश्व कप से ही ये खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है और IPL 2024 में भी इनसे आरसीबी को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी लेकिन इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के एक फैसले ने उनके फैंस को चौंकाया है.
Glenn Maxwell ने इस फैसले से चौंकाया
IPL 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग (BBL) खेली जा रही है. इस लीग में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की तरफ से खेलते हैं और टीम के कप्तान थे. इस सीजन में मेलबर्न का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 10 में से महज 4 मैच जीते हैं और 6 हार के साथ अंकतालिका में फिलहाल छठे स्थान पर रहते हुए सुपर 4 की दौर से बाहर हो गई है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
Glenn Maxwell steps down as Melbourne Stars Captain. pic.twitter.com/89qLBrO4Tp
— Utkarsh Tripathi (@RealCricPoint) January 19, 2024
इस सीजन में कैसा रहा प्रदर्शन?
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सीजन में 9 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने 34.71 की औसत से 243 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 35 रहा है. वहीं बात गेंदबाजी की करें तो उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन बहुत बुरा भी नहीं रहा है लेकिन टीम की असफलता की वजह से उन्होंने अब टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
आरसीबी को उम्मीद
IPL की बड़ी टीमों में से एक आरसीबी को अगले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से बड़ी उम्मीद है. टीम उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बेहद खुश है और चाहेगी कि IPL 2024 में वे गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार लीग का चैंपियन बनाएं. मैक्सवेल ने पिछले सीजन भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 400 रन बनाए थे और 3 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें- LSG के लिए आई बुरी खबर, 6 करोड़ का टीम को हुआ नुकसान, इस टॉप खिलाड़ी की हालत हुई बेहद खराब
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाद अब केएल राहुल भी बन सकते हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा, नीता अंबानी ने दिया एक और झटका