Glenn Maxwell:ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल व्हाइट बॉल क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन हैं। इसका अंदाजा उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि मैक्सवेल सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट के ही नहीं बल्कि रेड बॉल क्रिकेट के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसका अंदाजा उनकी 278 रनों की तूफानी पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इस पारी के बारे में
Glenn Maxwell ने बल्ले से मचाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/11/gLfauW9aUfFmBZJ90gM9.jpg)
दरअसल, शेफील्ड शील्ड ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला एक घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है। इस घरेलू टूर्नामेंट के 2017 सीजन में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बल्ले से कहर बरपाते हुए तीसरे नंबर पर दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 34 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/fdadc671-5ab.png)
278 रनों की तूफानी पारी खेली
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 87 की स्ट्राइक रेट से 278 रनों की पारी की यह स्क्रिप्ट लिखी। उनकी बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में 562 रन बनाए। हालांकि मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया। अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। अच्छी बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने एक विकेट भी लिया है।
देखें मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट प्रदर्शन
अगर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 7 मैच खेले हैं। लेकिन उन मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 14 पारियों में 26 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 की इकॉनमी से 8 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6.... टीम इंडिया में फ्लॉप रहे केएस भरत ने विजय हजारे में दिया आलोचकों को जवाब, ठोके 308 रन, जड़े 38 चौके 6 छक्के