बुमराह-सिराज नहीं बल्कि, इन 2 भारतीय गेंदबाजों से खौफ खा रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल, BGT 2024-25 सीरीज में लग रहा है डर

Published - 28 Sep 2024, 08:36 AM

बुमराह-सिराज नहीं बल्कि, इन 2 भारतीय गेंदबाजों से खौफ खा रहे हैं Glenn Maxwell, BGT 2024-25 सीरीज मे...

Glenn Maxwell: नवंबर 2024 से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। 22 नवंबर को पर्थ में पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए दोनों टीमें इसको जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

लेकिन इससे पहले बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस कड़ी में धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने (Glenn Mawwell) उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो IND vs AUS टेस्ट सीरीज में उनके लिए परेशानी बन सकते हैं।

Glenn Maxwell ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दो-दो मैच जीतकर दोनों टीमें श्रृंखला में बराबरी पर है। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा दिया है।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर वह रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ अच्छा खेल पाते हैं तो टीम की स्थिति मजबूत रहेगी। ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया को मात देने की क्षमता है।

Glenn Mawwell ने बांधे तारीफ़ों के पुल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने स्टार स्पोर्ट्स की एक प्रेस रीलीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि,

मुझे लगता है कि लंबे समय से अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के बाद, ऐसा लगता है कि वे दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हमने लगातार सामना किया है, और उनके साथ हमारी लड़ाइयों ने अक्सर खेल के परिणाम को निर्धारित किया है.”

उन्होंने कई मुकाबले खेले हैं: Glenn Mawwell

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Glenn Maxwell) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने कई मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का सामना किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने बताया,

“इसलिए अगर हम उन दोनों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, तो हम आम तौर पर खुद को बेहतर स्थिति में पाएंगे, जब वे मैदान पर होते हैं और हमें हरा देते हैं. वे दोनों खिलाड़ी मेरे करियर के अधिकांश समय से टीम में हैं, क्योंकि उनकी उम्र भी लगभग इतनी ही है.”

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी दिया था टीम इंडिया को लेकर बयान

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा और भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय टीम को लेकर बयान दे चुके हैं। नेथन लियोन, मिचेल मार्श समेत और भी कई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए खतरा बताया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आक्रमक शतकीय पारी खेल ऋषभ पंत ने सनसनी मचा दी थी।

यह भी पढ़ें: कमिंडु मेंडिस के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस को मजबूरन करना पड़ सकता हैं इन 5 खिलाड़ियों को रिटेनकामिंडु मेंडिस ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड

Tagged:

ind vs aus indian cricket team Glenn Maxwell ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.