VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने चहल की फिरकी का बनाया मजाक, राइटी से लेफ्टी बनकर गिरते-पड़ते जड़ दिया छक्का

Published - 23 Apr 2023, 12:35 PM

Glenn Maxwell ने चहल की फिरकी का बनाया मजाक, राइटी से लेफ्टी बनकर गिरते-पड़ते जड़ दिया छक्का

बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का मैच नंबर 32 रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

लेकिन फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल अपने बल्ले से आग उगलते हुए दिखाई दिए. मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी तुफानी पारी के आगे रॉयल्स के गेंदबाज़ों को बेबस कर दिया. मैक्सी ने अपनी पारी के दौरान रिवर्स स्विप शॉट खेल आरसीबी के फैंस का दिल जीत लिया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.

ग्लेन मैक्सवेल ने अतरंगी अंदाज में जड़ा छक्का

दरअसल मैच के 7वें ओवर में मैक्सी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर 62 मीटर लंबा छक्का जड़ा. खास बात यह रही कि उन्होंने यह शॉट सीधे बल्ले से नहीं बल्कि रिवर्स स्विप शॉट के ज़रिए खेला. मैक्सी का यह छक्का देख चहल के साथ-साथ पूरी टीम की आंखें खुली रह गई. सोशल मीडिया पर लोग उनके छक्के की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बहरहाल मैक्सी अपने बेहतरीन रिवर्स स्विप शॉट के लिए जाने जाते हैं.

मैक्सवेल की तूफानी पारी

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस सीज़न शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं फिर एक बार मैक्सी की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. मैक्सी ने इस मैच में 44 गेंद का सामना करते हुए 77 रन की आतिशी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े. मैक्सी ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ राजस्थान के गेंदबाज़ों की क्लास लगाई. इस पारी में उन्होंने एक ऐसा रिवर्स स्विप शॉट खेला जिसकी चर्चा सोशल मीडिया के गलियारों में तेज़ हो गई.

आरसीबी ने रखा बड़ा लक्ष्य

विराट कोहली शुन्य के स्कोर पर आउट हुए. फाफ और मैकसी ने जमकर रन बटोरा. वहीं महिपाल लोमरोर ने 6 गेंद पर 8 रन की पारी खेली. शाहबाज़ अहमद ने 4 गेंद पर 2 रन मारकर चलते बने. विकेटकीपर बल्लेबाज़ी दिनेश कार्तिक का बल्ला अभी तक शांत रहा है और वह 13 गेंद में 16 रन की छोटी पारी खेलते हुए संदीप शर्मा का शिकार बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 9 विकेट खोकर 190 रन का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें: “इसमें दिमाग नहीं है…”, लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, तो वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की आलोचना करते हुए दिया विवादित बयान

Tagged:

IPL 2023 Glen Maxwell RCB vs RR