बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी हुआ अस्पताल में भर्ती

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Glenn Maxwell के चोटिल होने से टूटा Virat Kohli का दिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) के बाद भारत का त्यौहार माने जाने वाले इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन IPL  2023 की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat K0hli) और उनकी IPL टीम RCB को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्टों के मुताबिक RCB का एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है और आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में उसके खेलने की उम्मीद नहीं है. इसका असर RCB के प्रदर्शन पर पड़ सकता है.

टॉप ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Glenn Maxwell rues missing Test series v India

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑलराउंडर और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोटिल हो गए हैं. मैक्सवेल ने चोट के बाद हाल ही में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के जरीए क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन एक मैच के दौरान गेंद उनके हाथ में लग गई. गेंद लगने के बाद वे (Glenn Maxwell) काफी देर तक अपने कलाई को पकड़कर बैठे रहे और फिर उन्हें दर्द से कराहते हुए फिल्ड छोड़कर बाहर जाना पड़ा.

इंजरी रिपोर्ट का इंतजार

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की चोट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है. इंजरी रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वे उनको कितने दिन फिर से क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. बता दें कि अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में इंजर्ड हुए मैक्सवेल ने करीब तीन महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. वापसी के बाद फिट्जरॉय डोनकास्टर के लिए 91 गेंदों में 61 रनों की पारी भी खेली थी.

RCB के साथ सीए को भी झटका

RCB's Glenn Maxwell makes statement about IPL 2021 before T20 World Cup, says THIS

मैक्सवेल का चोटिल होना पहले तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. मैक्सवेल की वापसी के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि वे भारत के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन उनकी कलाई की चोट ने उनकी वापसी की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. इसके साथ ही मैक्सवेल की चोट RCB के लिए चिंता का विषय है. वे टीम के बड़े प्लेयर हैं और मैच विनर हैं. RCB अपना पहला IPL खिताब जीतने के लिए जिन योजनाओं पर काम कर रही है मैक्सवेल उसका अहम हिस्सा हैं. इसलिए उनका चोटिल होना बैंगलोर के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अब यह टीम भारत के साथ खेलेगी WTC फाइनल, पॉइंट्स टेबल में अचानक हुआ बड़ा उलटफेर

Glenn Maxwell Virat Kohli ind vs aus RCB IPL 2023