Virat Kohli के पुराने दोस्त ने उगला जहर, IPL 2025 से पहले कर दिया बड़ा खुलासा
Published - 30 Oct 2024, 06:31 AM

क्या Virat Kohli और ग्लेन मैक्सवेल के रिश्तों में आई दरार!
विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अच्छे दोस्त है. लेकिन, एक समय ऐसा भी था मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की बिल्कुल भी नहीं बनती थी. कोहली ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से बात भी करना पसंद नहीं करते थे. विराट ने इंस्टाग्राम पर ग्लेन मैक्सवेल को ब्लॉक कर दिया था. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की 'द शोमैन' नाम की एक किताब प्रकाशित हुई है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को लेकर अपनी किताब में लिखा,
''घटना साल 2017 की जब ऑस्ट्रेलियन टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. उन्होंने मुझे इंस्टग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. उन्हें रांची टेस्ट में कंधे में चोट लग गई थी. मैंने भी उन्हें चिढ़ाया था.''
विराट ने मैक्सवेल को इस वजह से किया था ब्लॉक
''कोहली ने मुझे उस घटना के बारे में बताया जब मैंने उनकी नकल की थी. और इसके बाद ही उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था. उन्होंने थोड़ी देर बाद मुझे अनब्लॉक कर दिया और उसके बाद हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए.’'