'शादी के बाद अब भारतीय बनकर खेलें टू्र्नामेंट',Glenn Maxwell को IPL में उतरने से पहले मिला सुझाव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Glenn maxwell married vini raman fans asked to play as indian in IPL 2022 on social media

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन (Vini Raman) के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. दोनों के शादी से जुड़ी कई तस्वीरें भी फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. बीते साल दोनों ने सगाई की थी. लेकिन, कोरोना के चलते शादी डिले करनी पड़ी थी. लेकिन, फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को फैंस खास सुझाव भी दे रहे हैं.

फैंस ने मैक्सी को बतौर भारतीय खेलने का दिया सुझाव

 Fans Said Glenn Maxwell play as indian in IPL 2022

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ने हाल में कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो नालंगु यानी हल्दी सेरिमनी की हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने उन्हें ‘आधा भारतीय’ बताया है. साथ ही यूजर्स ने तो उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2022) में बतौर भारतीय खेलने तक की सलाह दे दी है. 33 साल के हो चुके मैक्सवेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई जिंदगी के शुरूआत की खुशी फैंस के साथ साझा की है.

शादी से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और विनी रमन एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. लेकिन, दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है. अब 26 मार्च सेस आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है और इस साल भी वो आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. इस साल ऑक्शन से पहले ही आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था. वहीं पिछले से साल नीलामी में उन्हें 14 करोड़ मोटी रकम देकर खुद से जोड़ा था.

शादी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने निभाई भारतीय रस्में

Glenn Maxwell

इस साल मैक्सवेल विराट कोहली के बजाय फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. शादी के बाद अब इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को फैंस जल्द से जल्द आईपीएल के मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. बता दें कि विनी रमन भारतीय मूल की हैं. इसलिए दोनों की शादी चर्चाओं में है. इससे पहले कई खिलाड़ी भारतीय मूल की लड़की को अपना हमसफर बना चुके हैं.

भारत आने से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि शादी के बाद वो अब आधे भारतीय बन गए हैं. इतना ही नहीं मैक्सवेल ने हल्दी रस्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें वो पूरी तरह से भारतीय परिधान में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंडो-वेस्टर्न डिजाइन में कुर्ता-पजामा पहना है. विनी भी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. इससे पहले विनी ने शादी की खुशखबरी भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी.

Glenn Maxwell IPL 2022 Glenn Maxwell Wedding