जिमी नीशम के छक्के से बौखलाए ग्लेन मैक्सवेल, LIVE मैच में कर डाली यह शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ VIDEO
Published - 22 Oct 2022, 01:08 PM

Table of Contents
मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज विश्व कप सुपर-12 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की जमकर पिटाई की। डिवोन कॉन्वे और फिन ऐलन ने शुरूआती विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। लेकिन इस मुकाबले के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पारा हाई हो गया और गुस्से में आकर उन्होंने बाउंड्री रोप को लाद मार कर उसे खिसका दिया। इस कांड के बाद मैक्सवेल का ये वीड़ियो वायरल हो रहा है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए क्या है पूरा ममला-
ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन पर मारी लात
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा दी। ऑस्ट्रेलिया के सारे गेंदबाज विकेट लेने के लिए पूरे मुकाबले में झटपटाते हुए दिखाई दिए। वहीं पारी का 20वां ओवर चल रहा था। क्रीज पर नीशम बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी हैजलवुड कर रहे थे। तभी 20वे ओवर की आखिरी गेंद पर नीशम ने उनकी गेंद पर लॉग-ऑन की तरफ छक्का जड़ दिया। उसी दौरान वहां गलेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तैनात थे। उन्होंने उस गेंद को छलांग लगाकर कैच पकड़े की कोशिश की। लेकिन वो कैच पकडने में नाकाम रहे और गेंद छक्के में तबदील हो गई। तभी तिलमिलाए हुए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपना पैर जोर से बाउंड्री रोप मारते हुए दिखाई दिए।
मैक्सवेल 28 रन पर ईश सोढ़ी का शिकार बने
ओपनिंग साझेदारी फिंच और वार्नर के रूप में ज्यादा देर क्रीज पर न चलने के बाद सबको लग रहा था कि ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन हुआ इसका उलटा ही। वही वो ईश सोढ़ी की एक गेंद को मारने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। उन्होने 20 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। बता दे कि मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी।
89 रनों से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
नयूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का पहड़ जैसा लक्ष्य रखा। वहीं जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रन पर ही सिमट गई और उन्हें 89 रनो के बड़े अंतर से हार मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने शानदार 89 रनों की पारी खेली। उनके साथ ओपनिंग करने आए फिन ऐलन ने शानदार 42 रनो का योगदान दिया। मुकाबले में शानदार पारी के लिए डिवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Tagged:
Glenn Maxwell