154 रनों की पारी खेल Glenn Maxwell ने रचा इतिहास, तो मैच के बाद इंटरव्यू में स्टोइनिस के सवाल पर मैक्सवेल की छूटी हंसी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Glenn_Maxwell_and_Marcus_Stoinis

दुनिया में इस समय विश्व की सबसे मशहूर T20 बिग बैश लीग चल रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने केहर ढा दिया. वे बिग बैश में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने टीममेट मार्कस स्टोइनिस का एक पारी में 147 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़कर ये मुकाम हासिल किया है.

बुधवार को मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 64 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रन बनाए. जोकि रिकॉर्ड बन गया. मैक्सवेल की ये आतिशी पारी बिग बैश लीग के इतिहास में अब तक की सबसे अच्छी पारी है. वहीं मैच के बाद स्टोइनिस ने इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात बोली कि साथ खड़े मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की हंसी छूट गई.

स्टोइनिस की बात पर छूटी Glenn Maxwell की हंसी

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अपने मज़ाकिये रवैये के लिए बखूबी जाने जाते हैं. मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मार्कस स्टोइनिस एक साथ इंटरव्यू दे रहे थे. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) द्वारा इतनी गज़ब की पारी खेलने के बाद स्टोइनिस से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने मैक्सवेल द्वारा खेली गई पारी की तरह कोई और पारी देखी है, तो उन्होंने कहा कि, "मैंने अपनी जिंदगी में एक बार ऐसा ही कुछ देखा है, जब मैंने अपनी पारी का रीप्ले देखा."

मार्कस स्टोइनिस के ये कहते ही ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की हंसी छूट गई, और दोनों खिलाड़ी फिर ज़ोर-ज़ोर से हXसने लगे. इसी के साथ मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान वहां मौजूद 'पंटर' (रिकी पोंटिंग) हसने लगे. हालांकि वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दर्शक मैक्सवेल की ये पारी आईपीएल से पहले देख कर काफी खुश हुए होंगे. आपको बता दें कि, आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी द्वारा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को रिटेन कर लिया गया है. ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे की आईपीएल में भी मैक्सवेल इस प्रकार की कोई आतिशी पारी खेलें.

कुछ ऐसा रहा मेलबर्न-होबार्ट के मैच का हाल

glenn maxwell

होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. जोकि उनको बेहद भारी पड़ा. मेलबर्न स्टार्स ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 272 रन जड़ दिए. जिसमें मैक्सवेल (Glenn Maxwell) द्वारा खेली गई 154 रनों की आतिशी पारी भी शामिल हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी तेज़ गति से 31 गेंदों पर 75 रन बनाए. मैदान में बैठे मेलबर्न स्टार्स के दर्शक दोनों बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी देख खुशी से झूम उठे.

होबार्ट हरिकेन्स जवाब में केवल 167 रन ही बना पाई. जिसके चलते मेलबर्न ने 106 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि अंक तालिका में होबार्ट पांचवे स्थान पर है जबकि मेलबर्न छठे स्थान पर है.

Glenn Maxwell Marcus Stoinis Big Bash League 2021-22 BBL 2021-22 Hobart Hurricanes Melbourne Stars