रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) शादी से जुड़ी सभी रस्में खत्म करते हुए सीधा भारत लैंड कर चुके हैं. इस बारे में खुद आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है. दूसरे मैच में लोग इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को काफी मिस कर रहे थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के भारत आने की खबर सामने आई थी. अब जब वो फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं तो फैंस के मन में ये सवाल चल रहा है कि किस मैच से वो टीम के लिए उपलब्ध होंगे.
क्या राजस्थान टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे मैक्सी
फिलहाल भारत में लैंड कर चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नियमित क्वारंटीन पूरा करने के बाद ही प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकेंगे. फाफ डु प्लेसी के नेतृत्व में आरसीबी को इस सीजन का अपना तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. लेकिन, उससे पहले मैक्सी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ये अनाउंसमेंट कर दी थी कि सभी कंगारू प्लेयर 6 अप्रैल से ही आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें 1 अप्रैल को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत पहुंचे हैं और नियम के मुताबिक उन्हें तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा. 4 अप्रैल से वह अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आदेश के चलते वो 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. यानी कि आईपीएल 2022 सीजन में मैक्सी अपना पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई ऑराउंडर से है पुराने फॉर्म में प्रदर्शन की उम्मीद
बात करें आरसीबी की तो अभी तक बैंगलोर ने इस सीजन में कुल 2 मैच खेले हैं. पहले मैच में टीम का सामना मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ था. यह मैच हाई स्कोरिंग था. लेकिन, इसके बावजूद बैंगलोर को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर टीम ने प्वाइंट्स टेबल में खाता खोला था. आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय 7वें पायदान पर है.
हालांकि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के आने से आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गया है. वहीं यह खिलाड़ी कुछ ओवर गेंदबाजी कर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकता है. उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले साल भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस साल भी आरसीबी के फैंस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं.