एशिया कप 2023 के लिए प्रैक्टिस करने उतरा दिग्गज बुरी तरह हुआ जख्मी, टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान

Published - 28 Aug 2023, 10:36 AM

glenn maxwell injured ahead asia cup 2023 matthew wade replace him

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका समेत 6 टीमों की नजर इस टूर्नामेंट पर है. टीम इंडिया के अलावा सभी टीमों ने पाकिस्तान के लिए उड़ान भरना शुरु कर दिया है. जहां इन टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम को बड़ा झटका लगा है. अभ्यास सत्र के दौरान दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया. जिसके रिप्लेसमेंट के तौर इस खिलाड़ी का ऐलान कर दिया गया है.

Asia Cup 2023: अभ्यास सत्र के दौरान ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

एक तरफ जहां एशियन टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भिड़ने के लिए तैयार है. तो दूसरी ओर 30 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बुरी तरह से चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया.

रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को मिला मौका

Matthew Wade

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टी20 सीरीज बाहर हो जाने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की किस्मत चमक गई है. उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है. वेड लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, उन्होंने आखिरी बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए टी-20 मैच नहीं खेला था. ऐसे में लगभग 300 दिनों के बाद मैथ्यू वेड को टीम में जगह मिली है. वह इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम में परमानेंट जगह बनाना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने दुश्मनी की वजह से बर्बाद किया इस 23 साल के खिलाड़ी का करियर, एशिया कप से बाहर करने की वजह आई सामने

Tagged:

asia cup 2023 Matthew Wade Glenn Maxwell
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर