VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा दनदनाता SIX, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद, टूटा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

Published - 28 Oct 2023, 10:15 AM

VIDEO: Glenn Maxwell ने जड़ा दनदनाता SIX, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद, टूटा श्रेयस अय्यर का रिकॉ...

Glenn Maxwell: विश्व कप 2023 के 27वें मैच में आज (28 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. दोनों के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी टीम ने पहले टॉस जीता और कंगारू टीम को बल्लेबाजी के लिए भेजा. कीवी टीम का ये फैसला बेहद गलत साबित हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जा गिरी.

Glenn Maxwell ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की. ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर दोनों आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. इस ओपनिंग जोड़ी ने कीवी टीम के गेंदबाजों की जमकर ठुकाई कर दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन की तूफानी साझेदारी की.

लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी काफी धीमी हो गई. इसके बाद मैदान पर आए दिल्ली के मैदान पर 40 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell). एक बार फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी को गति दी. इस दौरान उन्होंने ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जा गिरी.

गेंद स्टेडियम की छत पर गिरी

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने यह छक्का 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया था, जब मिचेल सेंटनर ने ऑफ स्टंप के बाहर धीरे-धीरे गेंद फेंकी थी. लेकिन मैक्सवेल ने क्रीज से बाहर आकर गेंद को सीधे लंबे छक्के के लिए भेज दिया. मैक्सवेल का यह छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा. जिसकी दूरी 104 मीटर थी, जो इस विश्व कप का सबसे लंबा छक्का था. इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछा छोड़ दिया है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 101 मीटर का छक्का जड़ा था. इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो -

Glenn Maxwell ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. मैक्सवेल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ट्रैविस हेड (67 गेंद, 109 रन) और डेविड वार्नर (65 गेंद, 81 रन) ने धर्मशाला के मैदान पर तूफानी पारी खेली . इन तीनों के अलावा पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए. इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 389 रनों का लक्ष्य दिया है.

ये भी पढ़ें: शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

Tagged:

World Cup 2023 australia cricket team aus vs nz
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर