जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में पसरा मातम, अचानक सेमीफाइनल से पहले ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

Published - 08 Nov 2023, 05:43 AM

glenn maxwell got injured ahead world cup 2023 semi-final match

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का एक और रोमांचित मुकाबला बीती रात मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला गया. इस हारे हुए मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की करिश्माई पारी की वजह से 3 विकेट से जीत लिया

माना जा रहा था कि जब 91 रन पर 7 कंगारू बल्लेबाज आउट हो गए थे तो अफगानिस्तान इस मैच को आसानी से जीत लेगा. मगर मैक्सवेल ने ऐसा नहीं होने दिया वह अकेले एक योद्धा की तरह अंत लड़े और अपनी टीम को विजयी कर वापस शूरवीर की तरह पवेलियन लौटे. लेकिन इस जीत के साथ ही कंगारू टीम के लिए एक बुरी खबर ने भी दस्तक दे दी है.

World Cup 2023 में मैक्सवेल मे खेली चमत्कारी पारी

Glenn Maxwell

भारत में खेले जाने वाला विश्व कप 2023 (World Cup 2023) बड़े रोमांचित मोड़ पर आकर खड़ा हो चुका है. अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ऑफिसियली सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टॉप-4 में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर जारी है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की 201 रनों की पारी को इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. वह इस विश्व कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस पारी के साथ उन्होंने युना प्लेयर्स को एक संदेश भी दे दिया है. उन्होंने बताया मैच जीतने के लिए अकेले कैसे लड़ा जाता है? उनकी यह पारी किसी चमत्कार से कम नहीं है. जिसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सेमीफाइन मे एंट्री दिली दी.

क्रैंप से बुरी तरह जुझते रहे मैक्सवेल

Glen Maxwell
Glen Maxwell

इस पारी के दौरान मैक्सवेल क्रैंप से बुरी तरह जुझते हुए भी नजर आए. एक बार तो ऐसा भी क्षण आया की वह दर्द के मारे मैदान पर ही लेट और काफी झटपटाए भी. मगर इस योद्धा ने हार नहीं मानी. क्योंकि उन्हें वानखड़े में देखने आए फैंस से अविश्वसनीय उर्जा मिल रही ती. यहां हर टीम के क्रिकेट पर दिल खोलकर प्यार लुटाया जाता है. इसलि मुंबई भारतीय क्रिकेट का घर माना जाता है. यहां भारी तादात में लोग क्रिकेट का लुफ्त उठाते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की जीत बनी पाकिस्तान के लिए वरदान, तो अफगानिस्तान का तगड़ा नुकसान, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस

Tagged:

World Cup 2023 AUS vs AFG 2023 Australia Cricekt Team Glen Maxwell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.