भारतीय टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का कहना है कि टीम ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। साथ ही उन्होंने भारत को विदेश करार देते हुए टीम का समर्थन भी किया। उनका मानना है कि खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया है।
Glenn Maxwell ने ऑस्ट्रेलिया टीम का किया सपोर्ट
दरअसल, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी के दौरान तो फॉर्म में नजर आई लेकिन दूसरी पारी में टीम लय भटक गई। जिसके चलते टीम ने महज 52 रनों पर ही अपनी 9 विकेट खो दी और 6 विकेट से मुकाबला हार गई। कंगारूओं के इस प्रदर्शन के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने टीम का सपोर्ट किया और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा,
"मुझे लगता है कि उन्होंने जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। मेरे हिसाब से वह आउट्स्टैन्डिंग थी। भारत में खेलना काफी मुश्किल है। वह हमारे लिए विदेश है। इसलिए वह खेल पाना आसान नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कुछ पलों को हटा दें तो हमें अंत तक लड़ाई की। भले ही हम मैच नहीं जीत सके मगर हमारे खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया।"
Glenn Maxwell ने टीम को दी सलाह
ग्लेन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह देते हुए आगे कहा कि टीम को वहीं सही चीजें करनी होगी। ग्लेन ने कहा,
"मुझे लगता है कि दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत में हम भारत से आगे थे और सही चीजें कर रहे थे। इसलिए अब हमें टीम इंडिया से आगे रहना है तो उन्हीं चीजों पर अमल करना होगा। ये टीम के लिए संदेश होगा कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में क्या करना है।"
अब तक फिट नहीं हो पाए हैं Glenn Maxwell
गौरतलब यह है कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अब तक अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं। पिछले नवंबर में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान उनका पैर टूट गया था, जिसके बाद से वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। हालांकि, 17 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उनका चयन हुआ है। लेकिन अब तक उनकी चोट को लेकर भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि वह एकदिसवीय सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। इस सीरीज के बाद उन्हें भारत में ही आईपीएल 2023 भी खेलना है। जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लाल और काली जर्सी में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: इस सीनियर खिलाड़ी को सता रही है IPL खेलने की चिंता, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने की नहीं दिखाई दिलचस्पी