IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को मिली बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Published - 11 Feb 2024, 10:50 AM

ND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले Rohit Sharma को मिली बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, सीरीज़ में अब तक दो मैच खेले गए हैं. पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनो से अपने नाम किया, जबकि भारत ने दूसरा मैच 106 रनों से जीत कर सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली. सीरीज़ का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है.

Rohit Sharma को लगा बड़ा झटका

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था. इस सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी और टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने बराबरी कर ली है. ग्लेने मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार शतक जड़ा और रोहित के 5 टी-20 शतक की बराबरी कर ली.

ग्लेन मैक्सेवेल का तूफानी शतक

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में 55 गेंद में 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इस दौरान मैक्सी ने 241.66 के स्ट्राइर रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. मैक्सवेल ने अपने टी-20 का करियर का 5वां शतक लगाने के लिए 94 पारी की सहारा लिया, जबकि रोहित ने 143 टी-20 पारी में 5 शतक लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव है, जिन्होंने 57 पारी में 4 टी-20 शतक ठोका है.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

बहरहाल इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 22 रन, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टिम डेविड ने भी 14 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 31 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: सूर्या कप्तान, ईशान उप-कप्तान, तो अर्जुन-सरफराज-आकाश समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, श्रीलंका के 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन

Tagged:

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Glenn Maxwell