क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कोरोना विस्फोट, ग्लेन मैक्सवेल सहित 20 खिलाड़ी अब तक आ चुके हैं पॉजिटिव

Published - 05 Jan 2022, 06:35 AM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कोरोना विस्फोट, ग्लेन मैक्सवेल सहित 20 खिलाड़ी अब तक आ चुके हैं पॉजिटिव

दुनियाभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का विस्फोट हो गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सहित कुल 20 सदस्य BBL के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसमें 13 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने की खबर है। इस तरह लगातार क्रिकेटर्स के लगातार आते कोविड पॉजिटिव मामलों के चलते क्रिकेट एक बार फिर खतरे में दिख रहा है।

बिग बैश लीग के दौरान Glenn Maxwell बने कोरोना के शिकार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. मैक्सवेल बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। मैक्सवेल सहित कुल 13 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 7 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं।

मेलबर्न स्टार्स ने एक ट्वीट किया. जिसमें मैक्सवेल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की. मैक्सवेल का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालाकि उनकी RT-PCR रिपोर्ट का इंताजार किया जा रहा हैं. जिसके रिजल्ट के बारे में मेलबर्न स्टार्स अवगत कराएगा.

BBL में 20 सदस्य हुए कोविड पॉजिटिव

मैक्सवेल बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) टीम के कप्तान हैं. मैक्सवेल से पहले मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाड़ी और 8 स्टाफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

मेलबर्न स्टार्स को अपने पिछले कुछ मैचों में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरना पड़ा.हालांकि स्टार्स के लिए राहत की खबर ये है कि एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर-नाइल सहित लगभग 10 खिलाड़ी 7 दिनों का आइसोलेशन पीरियड खत्म करने वाले हैं और वे अगले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

RCB के अलगे कप्तान हो सकते हैं Glenn Maxwell

Glenn Maxwell

विराट कोहली ने इस सीजन में कप्तानी छोड़ने से पहले ये कहा था कि वो जब तक इस लीग में खेलेंगे, आरसीबी की हिस्सा बने रहेंगे. आरसीबी का भी यही कहना था कि विराट कोहली बतौर सीनियर प्लेयर टीम का हिस्सा होंगे. जिसके बाद से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नए कप्तान की खोज में जुट गई थी.

आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली के अलावा आस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में रिटेन किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को RCB का नया कप्तान बना सकती हैं. जिस पर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का एक बयान सामने आया था.

daniel vettori and Virat kohli
daniel vettori and Virat kohli

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, “देखिए ग्‍लेन मैक्‍सवेल रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के संभावित उत्‍तराधिकारी हैं. उन्‍होंने बीते सीजन में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. वो बैंगलोर के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उनके पास कप्‍तानी का अनुभव है. वो मेलबर्न स्‍टार के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं. अधिकांश टीम अपने रिटेन किए गए क्रिकेटर्स में से कप्‍तान ढूंढना चाहती हैं. ये अक्‍सर होता है जब टीम को पता होता कि उन्‍हें अपना कप्‍तान मिल गया है. मैनेजमेंट को पता होता कि उन्‍होंने अपने कप्‍तान पद को लॉक कर दिया है. अब ऑक्‍शन के दौरान आपको कप्‍तान ढूंढने की जरूरत नहीं है.”

IPL 2022 के लिए सभी टीमों के पर्स में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपये हैं, ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के 33 करोड़ खर्च हो गए. अब ये टीम आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन में 57 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Daniel Vettori Glenn Maxwell Big Bash League 2021-22
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर