मैगा ऑक्शन से पहले Glenn Maxwell ने BBL में जड़ा शानदार शतक, बिना वक्त गंवाए अब RCB सौंप सकती है कप्तानी !

author-image
Amit Choudhary
New Update
टेस्ट मैच के बीच में ही इस खिलाड़ी ने कर ली थी शादी, फिर एक दिन में 2 बार किया लारा को आउट

BBL 2021-22: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) फिलहाल बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेल रहे हैं. मैक्सवेल बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बुधवार को होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) टीम के खिलाफ बीबीएल 2021-22 (BBL 2021-22) के 56वें मैच में मैक्सवेल अपने असली रंग में नजर आये.

मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 150 रनों की पारी खेली. बीबीएल के इतिहास में एक पारी में 150 रन का आंकड़ा छूने वाले मैक्सवेल पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक

Glenn Maxwell

मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस (MLS vs HBH) के बीच खेले गए BBL 2021-22 के 56वें मैच में मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स के लिए ओपनिंग के लिए खुद कप्तान मैक्सवेल आये. और उन्होंने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 41 गेंदों में वो शतक तक पहुंच गए. मैक्सवेल अंत में 64 गेंदों पर 154 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 4 छक्के लगाए.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की इस पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 273 रन ठोके जो कि बिग बैश लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि मैक्सवेल बीबीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए. उनका यह शतक बीबीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. बीबीएल में सबसे तेज शतक क्रेग सिमंस (Crag Simmons)ने 39 गेंदों पर लगाया था.  वहीं ल्यूक राइट (Luke Wright) ने 44 गेंदों में शतक जड़ा था.

बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान

Glenn Maxwell

ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स के लिए एक बेहद ही खराब सीजन बिताने के बाद मैक्सवेल पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के साथ जुड़े थे. मैक्सी अपनी टीम को चैम्पियन तो नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में काफी धूम मचाया था. IPL 2021 में मैक्सवेल ने 15 मैचों की 14 पारियों में 513 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 6 अर्धशतकीय पारी खेली थी. मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे थे.

अब IPL 2022 से पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था. लीग की सबसे चर्चित टीम रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli), मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को रिटेन किया है. विराट कोहली ने टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में मैक्सवेल को IPL 2022 के दौरान आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है. अब इस ताबड़तोड़ पारी के बदौलत उन्होंने अपनी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर लिया है.

Glenn Maxwell Virat Kohli mohammad siraj RCB IPL 2022 Big Bash League BBL 2021-22 Hobart Hurricanes Melbourne Stars