खत्म होगा ट्रॉफी का इंतजार, फॉर्म में लौटा RCB का सबसे खूंखार बल्लेबाज, 1 गेंद पर मैच पलटने का रखता दम

Published - 24 Apr 2023, 07:51 AM

खत्म होगा ट्रॉफी का इंतजार, फॉर्म में लौटा RCB का सबसे खूंखार बल्लेबाज, 1 गेंद पर मैच पलटने का रखता...

आईपीएल में 16 साल से संघर्ष कर रही फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम इन दिनों अपने शबाब पर चल रही है. हर साल की लिहाज़ से आरसीबी इस बार शानदार लय में है. टीम के बल्लेबोज़ों के अलावा गेंदबाज़ भी आग उगल रहे हैं. कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

सलामी बल्लेबाज़ कोहली भी इस बार तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. लेकिन आरसीबी के खेमे में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो पलकों में मैच का रुख बदल सकता है और आरसीबी के 16 साल के सुखे को खत्म भी कर सकता है.

यह खिलाड़ी बना सकता है चैंपियन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 44 गेंद में 77 रन का की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस सीज़न बैंगलौर का यह खिलाड़ी धमाकेदार फॉर्म में दिख रहा है. मैक्सी इस बार आरीसीबी को चैंपियन बनाने के लिए दमदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 6 चोके और 6 छक्के भी लगाए और फाफ डू प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की जिसकी बदौलत आरसीबी ने मुकबाले को अपने नाम किया. मैक्सी खिताबी चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं.

आरसीबी ने दी है छूट- ग्लेन मैक्सवेल

अपनी चार नंबर बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए मैक्सी (Glenn Maxwell) ने मैच के बाद कहा

मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चार नंबर पर बल्लेबाज़ी की है. मुझे इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करने में कोई भी परेशानी नहीं होती. टीम ने मुझे अपने हिसाब से खेलने के लिए आज़ाद किया हुआ है. मैं अच्छे फॉर्म के साथ भारत आया और टीम ने मुझे बाखूबी मौका भी दिया. नई गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी जिससे हमें फायदा मिला. आखिरी क्षण में हमने अधिक विकेट गवांए.

फाफ और मैक्सी का अहम योगदान

दरअसल राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली शुन्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. फाफ ने इस मैच में मोर्चा संभाला और मैक्सवेल ने भी उनका बाखूबी साथ निभाया. फाफ ने 39 गेंद में 65 रन बनाया और इस सीजन में वह अबतक लगभग 64 की औसत से 405 रन बना चुके हैं. वहीं मैक्सवेल और फाफ की जोड़ी ने आरसीबी को 189 रन के स्कोर तक पहुंचाया और अंत में मुकाबले को 7 रन से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो RCB ने मुंबई को दिया झटका, प्लेऑफ़ की रेस में यह 4 टीमें है आगे

Tagged:

RCB faf du plesis Glenn Maxwell RCB vs RR