वर्ल्ड कप 2023 से पहले 34 साल के इस खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मन, ठोक चुका है 5000 से ज्यादा रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 से पहले 34 साल के इस खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मन, ठोक चुका है 5000 से ज्यादा रन

World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप 2023  की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों और खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है. विश्व कप खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है और वनडे विश्व कप 4 साल में एक बार खेला जाता है. इसके लिए खिलाड़ियों के बीच उत्साह ज्यादा होता है. हालांकि विश्व कप (World Cup 2023) शुरु होने से पहले दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर में शुमार होने वाले खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दे दिया है.

मैं अपने साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा- मैक्सवेल

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विश्व कप (World Cup 2023) से पहले एक बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है. मैक्सवेल ने कहा,

"मैं फिलहाल संन्यास लेने की सोच भी नहीं सकता है. अगर मैं ऐसा करता हूँ तो मैं अपने युवा दिनों के सपनों के साथ न्याय नहीं करुँगा. मैंने तब अपने देश के लिए खेलने और कुछ हासिल करने के सपने देखे थे. मुझे लगता है कि अभी भी बहुत कुछ ऐसा है कि जिसे मैं हासिल करना चाहता हूँ इसलिए फिलहाल संन्यास का मेरा कोई इरादा नहीं है."

विश्व कप का अहम हिस्सा होंगे ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में ये खिलाड़ी काफी अहम साबित हो सकता है. अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के दम पर वो ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि मैक्सवेल लंबे समय से IPL खेलते हैं जिस वजह से उन्हें भारतीय पिचों का अनुमान है जो उनके लिए विश्व कप में काफी फायदेमंद हो सकता है.

ग्लेन मैक्सवेल का ऐसा रहा है करियर

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

34 साल के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं लेकिन ज्यादा वनडे और टी 20 फॉर्मेट खेलते हैं. इनके करियर पर नजर डालें तो 7 टेस्ट मैचों में 339 रन और 8 विकेट, 128 वनडे में 3490 रन और 60 विकेट तथा 98 टी 20 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2159 रन और 39 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. ऐसे खिलाड़ी के लिए तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी यही चाहेगी की वे लंबे समय तक खेलते रहें.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 की टीम ऐलान होते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला! इस वजह से नहीं आना चाहते वापस

Glenn Maxwell australia cricket team World Cup 2023