IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक आकर इन 2 फ्रेंचाइजियों को लगा झटका, एक साथ बाहर हुए दो खतरनाक खिलाड़ी

Published - 02 May 2025, 05:51 PM | Updated - 02 May 2025, 06:05 PM

Glenn Maxwell ,  Vignesh Puthur, IPL 2025

IPL 2025 की जंग अब और भी रोमांचक हो गई है। क्योंकि अब प्लेऑफ की जंग शुरू हो गई है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर दो ऐसी टीमें हैं, जो 14-14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार हैं। वहीं, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें भी रेस में हैं। इसके अलावा बाकी टीमों में टॉप-4 में आने की जद्दोजहद जारी है। लेकिन इसी बीच दो टीमों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके अहम खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। कौन हैं ये, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले दो टीमों को बड़ा झटका

Glenn Maxwell

मालूम हो कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स फिलहाल अच्छा खेल रही हैं, लेकिन ये दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान हैं। मुंबई को विग्नेश पुथुर के रूप में झटका लगा है। वहीं पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल के रूप में परेशानी सामने आई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की उंगली में फ्रैक्चर है।

उन्हें यह चोट अभ्यास के दौरान लगी। इसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया है। हालांकि इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन में कुछ खास देखने को नहीं मिला, लेकिन वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, जो टीम के प्लेऑफ के दौरान उपयोगी साबित हो सकते थे। क्योंकि उन्हें बड़े मैच खेलने का अच्छा अनुभव है।

IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ के बीच ग्लेन मैक्सवेल और विग्नेश पुथुर बाहर

दूसरी ओर, अगर मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की बात करें तो ये दोनों ही पिंडली में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने मुंबई के लिए कुछ मैच खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन निराशाजनक रूप से वे अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले रघु शर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ रखा है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि अब रघु को मौका मिलेगा या नहीं

IPL 2025 के बीच संदीप शर्मा भी बाहर

आपको बता दें कि सिर्फ इन दोनों को ही नहीं बल्कि संदीप शर्मा को भी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें भी बाहर कर दिया गया है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसलिए संदीप के बाहर होने से उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि उनके बचे हुए मैच महज औपचारिकता रह गए हैं।

ये भी पढिए : IPL 2025 के बाद टीम इंडिया में बेसब्री से वापसी का इंतजार कर रहे इन 2 खिलाड़ियों का टूटने वाला है सपना, एक ने तो घरेलू क्रिकेट में मचा रहा था आतंक

Tagged:

GlennMaxwell VigneshPuthur ipl2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM