प्रीति जिंटा के लिए अभिशाप है ये खिलाड़ी, टीम में एंट्री करते ही लगा देता है पनौती
Published - 30 Apr 2025, 12:35 PM

Table of Contents
Preity Zinta: गौतम गंभीर का साथ हमेशा से ही केकेआर के लिए वरदान रहा है। जब भी पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज केकेआर के साथ किसी न किसी तरह से जुड़े हैं, इस टीम ने खिताब जीता है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि कोलकाता के लिए गौती लकी हैं, जिस तरह गौती इस टीम के लिए लकी हैं। प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स के लिए नसुम एक खिलाड़ी रहा है। क्योंकि जब भी वह जुड़ा है, उसका खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। अब आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है
Preity Zinta के लिए अभिशाप रहा है यह खिलाड़ी
मालूम हो कि प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में शामिल किया है। लेकिन उनका प्रदर्शन एक पैसे के भी लायक नहीं है। यानी सीधे शब्दों में कहें तो कंगारू खिलाड़ी ने न तो गेंद से कुछ कमाल किया है और न ही बल्ले से कोई जादू दिखाया है। दोनों ही मौकों पर उन्होंने फ्लॉप खेल दिखाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीजन में ही नहीं बल्कि जब भी वह पंजाब के साथ जुड़े हैं, उनका खेल खराब ही रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल जब Preity Zinta की टीम में शामिल हुए फ्लॉप प्रदर्शन किया
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को साल 2014 में पहली बार प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल में शामिल किया था। उस सीजन में उनका प्रदर्शन जरूर अच्छा रहा था। तब उन्होंने 16 मैचों में 557 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद वे सभी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए हैं। वे लगातार तीन सीजन तक पंजाब के साथ रहे। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 145, 179 और 310 रन निकले हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि वे कितने फ्लॉप रहे हैं।
देखे कैसा खराब खेल दिखाया
2020 में एक बार फिर ग्लेन मक्षवेल की वापसी पंजाब में हुई। तब भी यह उनका बहुत ही खराब सीजन रहा, 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए, एक भी छक्का नहीं लगाया। अब आईपीएल 2025 में एक बार फिर प्रीती जिंटा (Preity Zinta)ने उनपर भरोसा दिखाया है, जिसमे उनके बल्ले से 7 मैच में 8 की ऐव्रिज और 97 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए है। साथ ही 4 विकेट 8 की ईकानमी से लिए है