VIDEO: Glen Maxwell तमिल ट्रेडिशन में बने भारत के दामाद, CSK ने खास अंदाज में दी बधाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
glenn maxwell

Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने ईसाई धर्म के अनुसार 18 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड से पहले ही शादी कर ली थी। उसके बाद अब उन्होंने अपनी लेडी लव विनी रमन के साथ तमिल रीति रिवाज के साथ भी शादी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यह हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय मूल की लड़की विनी रमन 2017 से डेट कर रहे थे। उनकी शादी की खबर उनकी पत्नी विनी रमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए दी है। अब सीएसके ने भी ग्लेन को बधाईयां दी हैं।

CSK ने दी Glen Maxwell को बधाई

विनी रमन ने हाल ही  में इंस्टाग्राम अकाउंट से हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की थी, जिसमें विनी ग्रीन और ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि मैक्सवेल एथनिक कुर्ते में नजर आए।इंडियन प्रीमियर लीग की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को शादी की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

सीएसके ने मैक्सवेल और विनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैक्सवेल बने चेन्नई के दूल्हे, शादी की शुभकामनाएं। आपकी नई पार्टनरशिप... में बहुत ज्यादा सीटियां बजें।'  

RCB के दूसरे मैच में नजर या सकते हैं Glen Maxwell

Glenn Maxwell IPL RCB

ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला अपनी शादी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए। उनके फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि वह आरसीबी के दूसरे मैच में नजर या सकते हैं। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स के पहले मैच की बात करें, तो इस मैच में प्लेयर्स की बैटिंग तो बहुत शानदार रही लेकिन टीम डिफ़ेंड करने में चूक गई।

इस मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 206 रन का टारगेट दिया था। जिसके बाद अटकले लगाए जा रहे थे कि यह मैच पक्का ही आरसीबी के हाथों में होगा। लेकिन मैच के खत्म होने तक फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इसके बाद टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

Glen Maxwell