IPL 2024 के दौरान बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने बनाए 335 रन, कोहली-रोहित को छोड़ा पीछे

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 के दौरान बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने बनाए 335 रन, कोहली-रोहित को छोड़ा पीछे

IPL 2024: सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 खेल रहे हैं, जहां लीग में अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान इंडियन प्राइमर लीग के मौजूदा सीजन में बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. रोमांचिक और हाई स्कोरिंग मैच के साथ कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

एक तरह जहां आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. तो दूसरी तरफ एक बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है, इस बल्लेबाज ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 335 रन बनाए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये बल्लेबाज?

IPL 2024 के बीच बल्लेबाज ने बनाय 335 रन

  • एक तरफ भारत में आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) खेला जा रहा है. वही भारत से 7,544 km दूर इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 के मैच खेले जा रहे हैं.
  • इस लाल गेंद टूर्नामेंट के दौरान, ग्लेमॉर्गन के सैम नॉर्थईस्ट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.
  • दाएं हाथ के बल्लेबाज ने होम ऑफ क्रिकेट में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच में मिडलसेक्स के खिलाफ 412 गेंदों में 36 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 335 रन बनाए.
  • अपनी इस पारी से उन्होंने 1990 में महान ग्राहम गूच का बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

ग्राहम गूच ने टीम इंडिया के खिलाफ 333 रन की पारी खेली

  • आपको बता दें कि गूच ने लॉर्ड्स में मोहम्मद अजहरुद्दीन की टीम इंडिया के खिलाफ 485 गेंदों में 43 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 333 रन बनाए थे.
  • इंग्लैंड ने यह मैच 247 रनों से जीत लिया. आपको बता दें कि ग्लेमोर्गन के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर यह रिकॉर्ड साझेदारी निभाई. प
  • हले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ग्लेमोर्गन ने तीन विकेट पर 620 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान सैम नॉर्थईस्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के दौरान नॉर्थईस्ट की पारी ने सभी का ध्यान खींचा है.

जानिए क्या है विराट और रोहित का सर्वोच्च स्कोर

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में खेल रहे टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तम्भ विराट कोहली और रोहित शर्मा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस सबसे ज्यादा स्कोर के आसपास भी नहीं हैं.
  • दोनों खिलाड़ियों के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो रोहित ने 309 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • विराट ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni की दीवानगी में फैंस ने खोया आपा, पुलिस का कर दिया बड़ा नुकसान, अब कानूनी एक्शन लेगी प्रशासन!

County Championship IPL 2024 Sam NorthEast