गिल-सुंदर-जुरेल होंगे बाहर, ये 3 नए खिलाड़ियों की गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होगी एंट्री
Published - 19 Nov 2025, 01:52 PM | Updated - 19 Nov 2025, 01:58 PM
Table of Contents
Guwahati Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इतिहास में पहली बार बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला है, जो कि इस मैदान के लिए भी ऐतिहासिक पल होगा।
हालांकि, इसी बीच दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसी रहने वाली है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।
गिल-सुंदर-जुरेल होंगे बाहर!
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दूसरा टेस्ट खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। गिल को पहले टेस्ट में गर्दन में ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। जबकि उनका दर्द अभी भी बना हुआ है। ऐसे में दूसरे टेस्ट (Guwahati Test) से गिल को बाहर किया जा सकता है।
वहीं, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे। ऐसे में उन्हें भी दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, जबकि स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे ध्रुव जुरेल का पत्ता भी दूसरे टेस्ट (Guwahati Test) से कटना लगभग पक्का माना जा रहा है। जुरेल दोनों पारियों में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसके बाद मुख्य कोच उन्हें बेंच पर बैठा सकते हैं।
3 नए खिलाड़ियों की Guwahati Test में एंट्री
गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला होगा, ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की जगह नंबर चार पर देवदत्त पडिक्कल को खिलाया जा सकता है, जबकि वाशिंगटन सुंदर की जगह साईं सुदर्शन को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
वहीं, जुरेल के बाहर होने से नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी धमाल मचा सकते हैं। बता दें कि, रेड्डी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं और उनका दूसरा टेस्ट (Guwahati Test) खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है।
ये खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी
दूसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करते नजर आ सकते हैं। कोलकाता टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ही कमान संभाल रहे थे। जबकि दूसरे टेस्ट (Guwahati Test) में उन्हें आधिकारिक तौर पर कप्तान का पद सौंपा जा सकता है।
वहीं, उप कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा को चुना जा सकता है, जिन्हें इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप कप्तान का पदभार सौंपा गया था। उस सीरीज में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों विभागोंं में शानदार प्रदर्शन किया था।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर