गिल-रोहित-अय्यर? तीनों में से कौन होगा ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में भारत का कप्तान, BCCI ने कर लिया तय

Published - 10 Sep 2025, 08:40 AM | Updated - 10 Sep 2025, 08:56 AM

गिल-अय्यर या Rohit Sharma ? तीनों में से कौन होगा ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में भारत का कप्तान, BCCI ने कर लिया तय

Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 के बाद इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाएगी. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज में कप्तान कौन होगा? उसे लेकर चर्चा जोरो पर है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बीच में एक रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के करियर का आखिरी दौरा साबित हो सकता है. वहीं अब इस दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस खिलाड़ी को वनडे सीरीज की कमान सौंप सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में कौन होगा कप्तान?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. इस दौरे पर कप्तान कौन होगा ? इस बात को लेकर माथापच्ची जारी है. वनडे कप्तान की लिस्ट में श्रेय्यर अय्यर और शुभमन गिल का नाम रेस में आगे चल रहा है. क्योंकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे.

मगर हिटमैन ने सभी बाधाओं को पार करते हुए बीसीसीआई के सभी फिटनेस टेस्ट को क्लियर कर लिया है. जिसके बाद रोहित शर्मा दोबारा टीम इंडिया में खेलते हुए दिख सकते हैं. इससे पहले उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा था, मगर अब हिटमैन के लिए रास्ते खुल गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही कप्तान चुना जा सकता है.

Rohit Sharma का वनडे कप्तानी करियर कैसा रहा ?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में 2 आईसीसी ट्रॉफिया जिताई हैं. साल 2024 में टी20 विश्व कप भारत ने उनके नेतृत्व में जीता. जबकि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में साल 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी.

लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि हिटमैन के कप्तानी में आंकड़े कमाल के हैं. उन्हंने बतौर कप्तान 56 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 42 जीत और 7 मैचों में हार मिली. इस दौरान हिटमैन का विनिंग परसेंटेज 77.27 का रहा.

आँकड़े (सितंबर 2025 तक)

  • कुल मैच बतौर कप्तान (ODIs): 56

  • जीत: 42

  • हार: 7

  • विनिंग रेट: 77.27 % (भारत के सफलतम वनडे कप्तानों में गिने जाते हैं)

प्रमुख उपलब्धियाँ बतौर कप्तान

  1. एशिया कप 2018

    • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने बिना एक भी मैच हारे टूर्नामेंट जीता.

    • यह उनकी सबसे बड़ी कप्तानी उपलब्धियों में गिना जाता है।

  2. 2019-2021 (स्टैंड-इन कप्तान)

    • कोहली की अनुपस्थिति में कई द्विपक्षीय सीरीजों में जीत दिलाई.

  3. 2022 के बाद

    • विराट कोहली के टेस्ट और वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद,

    • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आधिकारिक तौर पर भारत का पूर्णकालिक वनडे कप्तान बनाया गया.

  4. वनडे विश्व कप 2023 (भारत में)

    • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने लीग स्टेज में लगातार जीत दर्ज की (10 मैचों की विनिंग स्ट्रीक).

    • हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहे.

    • उनकी आक्रामक कप्तानी और बल्लेबाजी की काफी प्रशंसा हुई.

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, उमरान मलिक, शाहबाज अहमद, करुण नायर, खलील अहमद

डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

IND vs AUS 2025 : वनडे सीरीज शेड्यूल

मैच क्रमतारीखस्थान (स्टेडियम)समय (IST)
119 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थदोपहर 11:30 बजे (03:30 GMT)
223 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडदोपहर 2:00 बजे (03:30 GMT)
325 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनीदोपहर 2:30 बजे (03:30 GMT)

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 फिक्स, कोच ने कर दिया ऐलान

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma bcci india vs australia cricket news IND vs AUS 2025 ODI Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

रोहित शर्मा साल 2022 में टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने. जब विराट कोहली ने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी।