गिल की छुट्टी, जायसवाल की वापसी, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

Published - 18 Dec 2025, 11:49 AM | Updated - 18 Dec 2025, 01:14 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाले चौथे टी 20 मुक़ाबले को स्मोग के चलते रद्द करना पड़ा। अब सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुक़ाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज समाप्त होने के बाद जनवरी में भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्य टीम फाइनल हो चुकी हैं। इसमें शुभमन गिल की छुट्टी करके यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। हालिया समय में सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी टी20 श्रृंखला नहीं हारी है। इसके साथ ही उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 का खिताब भी जीत चुकी है।

अगर सूर्या के टी20 कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें भारत ने 28 मैच जीते और सिर्फ 6 में हार झेली है, जबकि 3 मैच बिना परिणाम के रहे।

लगभग 82.35% जीत प्रतिशत के साथ वे भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में शुमार होते हैं। अब उनका लक्ष्य न्यूजीलैंड टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाने पर है।

गिल की होगी छुट्टी!

भारतीय टीम (Team India) के टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ से बाहर किया जा सकता है। टी20 फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज़ उनका हालिया प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, जिसके चलते उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का हालिया रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। पिछली 15 टी20I पारियों में उन्होंने कुल 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत लगभग 19.4 और स्ट्राइक रेट करीब 136 रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन 15 पारियों में वह एक भी अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हो सके हैं।

लगातार कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ से शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है।

जायसवाल की होगी वापसी?

भारतीय टीम (Team India) में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए वापसी हो सकती है। जायसवाल फिलहाल टीम इंडिया के नियमित टेस्ट ओपनर हैं और उन्होंने घरेलू टी20 क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

यशस्वी जायसवाल अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह विकेट पर टिककर पारी को संभालना भी अच्छी तरह जानते हैं। यही संतुलन उन्हें टी20 फॉर्मेट में एक मजबूत विकल्प बनाता है। उनके इसी खेल के चलते चयनकर्ता उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी Team India

जनवरी 2026 में भारतीय टीम (Team India) घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ की शुरुआत 21 जनवरी से होगी, जब पहला टी20 मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।

दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना तय है।

सीरीज़ का चौथा टी20 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के एसीए–वीडीसीए स्टेडियम में होगा, जबकि पाँचवां और अंतिम मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे।

यह टी20 सीरीज़ टीम इंडिया के लिए साल 2026 की एक अहम शुरुआत मानी जा रही है, क्योंकि इसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर, संजू सेमसन (विकेटकीपर) , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या , हर्षित राणा।

ये भी पढ़े : IND vs SA: अहमदाबाद में होने वाले अंतिम टी20 के लिए भारत की टीम आई सामने, सूर्या(कप्तान) हार्दिक, अभिषेक, तिलक.....

Disclaimer: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill IND vs NZ team india Yashaswi Jaiswal
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

21 जनवरी

सूर्यकुमार यादव
GET IT ON Google Play