वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में आराम करेंगे गिल-पंत, ये 2 खिलाड़ी अब होंगे भारत के नए टेस्ट कप्तान-उपकप्तान

Published - 25 Aug 2025, 06:41 PM | Updated - 25 Aug 2025, 07:01 PM

West Indies Test Series

West Indies Test Series: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इसी महीने पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलकर वापस भारत लौटी है। शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की हाई वोल्टेज सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था।

यह पहला मौका था, जब 25 साल के युवा बल्लेबाज को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी, और पहली ही सीरीज में गिल ने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। गिल ने पूरी सीरीज में बल्ले से बवंडर मचाते हुए 750 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे।

वहीं, यह सीरीज गिल के प्रदर्शन के चलते दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई थी। लेकिन अब गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) में आराम मिल सकता है, तो पंत भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अब गिल और पंत की जगह टीम इंडिया (Team India) को दो नए कप्तान और उप कप्तान मिल सकते हैं।

West Indies Test Series में शुभमन-पंत को मिल सकता है आराम

वेस्टइंडीज के दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) के लिए कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। सबसे पहले बात पंत की करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। पंत इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा उनके पैर पर जा टकराई थी।

इस चोट के कारण पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे और उन्हें डॉक्टरों नें तब 6 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी थी। यही कारण है कि पंत का अक्टूबर में शुरू हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। वहीं, पंत के अलावा शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जबकि उन्हें एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद उनके सभी मैच खेलना लगभग तय माने जा रहे हैं।

वहीं, अगर भारत फाइनल में प्रवेश करता है तो फिर यह मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा और 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में गिल को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

केएल राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (West Indies Test Series) टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में वह क्लीन स्वीप करके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान में पहुंच सकती है। हालांकि, गिल को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम तो पंत को चोट के चलते इस सीरीज से दूर रखा जा सकता है।

इसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी के प्रारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। केएल भारत के लिए 2022-22 में 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 2 उन्होंने जीते हैं तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। केएल इसके अलावा 12 वनडे मैचों में बतौर कप्तान 8 जीत चुके हैं तो 4 मैचों में उन्हें हार मिली है। जबकि, केएल एक टी20 मैचों में भी भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं, जिसे भारत ने जीता था।

एक समय था, जब केएल राहुल को विराट कोहली के बाद भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर सौंप दी गई थी। हालांकि, अब एक बार फिर उनपर कप्तानी का भरोसा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा वेस्टइंडीज (West Indies Test Series) के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में दिखाया जा सकता है।

श्रेयस (कप्तान), यशस्वी, ध्रुव IN, बुमराह-गिल-ऋषभ-जडेजा बाहर.... वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स

रवींद्र जडेजा बन सकते हैं उप कप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज (West Indies Test Series) के खिलाफ उप कप्तान बनाया जा सकता है। जडेजा का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर काफी प्रभावशाली रहा था। 36 वर्षींय जडेजा ने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में 5 मैच की 10 पारियां खेलकर 86 की औसत के साथ 516 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

जडेजा ने भारत के लिए इस सीरीज (West Indies Test Series) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे। जबकि इस दौरान उन्होंने गेंद से 5 मैच की 9 पारियों में 7 बल्लेबाजों का शिकार किया था। अब इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को पहली टीम इंडिया की उप कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद रवींद्र जडेजा ने भारत के टेस्ट कप्तान बनने का इच्छा जाहिर की थी।

जडेजा ने यह बात पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर की थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं। तब जडेजा ने तर्क दिया था कि वह कई कप्तानों के साथ खेल चुके हैं और उन्हें इस भूमिका की अच्छी समझ है। हालांकि, रोहित के बाद बीसीसीआई ने कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को सौंप दी थी।

कब खेली जाएगी West Indies Test Series

वेस्टइंडीज करीब 13 साल बाद भारत का दौरा करने वाली है। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने साल 2013 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) खेली थी, जो कि सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज भी थी। इसके बाद से विंडीज टीम ने भारत में आकर टेस्ट सीरीज नहीं खेली थी।

लेकिन, अब 2 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने वाला है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

3 भारतीय खिलाड़ी जो Asia Cup 2025 में बन सकते 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट', इन्ही में से कोई एक हैं उस ट्रॉफी का हकदार

Tagged:

shubman gill rishabh pant cricket news India vs West Indies Ind vs WI Test Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। वेस्टइंडीज साल 2013 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है।

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं, और वनडे टीम के उप कप्तान हैं। साथ ही गिल को हाल ही में टी20 टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है। गिल एशिया कप 2025 से टी20 टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हां, भारत वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।