गिल-पंत को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रेस्ट, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

Published - 07 Sep 2025, 03:48 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:51 PM

Gill Pant Rested In West Indies Test Series Shreyas Iyer Is Captain And These Players Are Vice Captain 1

Shreyas Iyer: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद उन्होंने इस पद को संभाला था। वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की है।

लेकिन अब टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज टीम के साथ में खेलने है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। उनकी गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही टेस्ट टीम को नया उप-कप्तान भी मिल सकता है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट, इस वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल करने का बनाया मन

वेस्टइंडीज के खिलाफ Shreyas Iyer कर सकते हैं कप्तानी

भारतीय टेस्ट टीम को एशिया कप समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर सकते हैं।

रेव स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट कहती है कि इसी तर्ज पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे टेस्ट में टीम की कप्तानी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को योजना में शामिल किया गया है। भारत ए की कप्तानी उसी तर्ज पर है।

गिल और पंत को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी बनेगा उप-कप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल लगातार मैदान पर बने हुए हैं। आईपीएल के बाद वो इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे। वहीं, इसके बाद अब वो एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। एशिया कप से पहले वो घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने वाले थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य में दिक्कत होने के चलते उन्हें आराम करना पड़ा।

लेकिन खिलाड़ी ने एशिया कप के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। ऐसे में टूर्नामेंट के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। श्रेयस (Shreyas Iyer) टीम के कप्तान बन सकते हैं। दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी।

लेकिन अब सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वो इंजरी का शिकार हो गए थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। कैरिबियाई टीम के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा डेब्यू का मौका?

कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल निभाते दिखाई देंगे। मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के पास बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वो काफी समय से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं, बतौर ऑलराउंडर टीम में अक्षर पटेल की वापसी होगी। हार्दिक पांड्या को भी काफी समय के बाद टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

रवींद्र जडेजा और वाशिगंटन सुंदर का टीमम में शामिल होना लगभग पक्का है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा की हो सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, सरफराज, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

Team India बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट2-6 अक्टूबरनरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबरअरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसमें एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार किया गया है। इस टीम में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल (कप्तान), केएल (उपकप्तान), पंत, Shreyas Iyer, शमी बाहर

Tagged:

shubman gill team india shreyas iyer rishabh pant IND vs WI Westindies Cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।