New Update
Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. लेकिन, इस सीरीज में चुने जाने से पहले भारती खिलाड़ियों की दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अग्नि परीक्षा होगी.
वहीं एक युवा खिलाड़ी के पास बड़ा मौका होगा. अगर, ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में धमाल करता है जो भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनना तय है. मुख्य चयनकर्ता चाहकर भी किसी को कप्तान नहीं बना सकते. आइए जानते हैं होनहार प्लेयर के बारे में....
Duleep Trophy 2024 के जरिए होगा भाग्य का फैसला
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने पर जोर दिया है.
- भारत में ऑफ सीजन 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) की शुरूआत होने जा रही है.
- जिसमें केएल राहुल समेत ऋषभ पंत जैसे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
- वहीं युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है. अगर, वह इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी में टीम को टाइटल जिता देते हैं.
- तो भविष्य में टीम इंडिया के प्रिंस के गिल के लिए नेशनल टीम का कप्तान बनने के रास्ते क्लियर हो सकता हैं.
Shubman Gill को माना जाता है भविष्य का कप्तान
- टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं. हिटमैन ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- वहीं रिपोर्ट्स की माने जो साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसके बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
- ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. उनकी कोशिश रहेगी. इन 2-3 सालों में रोहित के रहते नए कप्तान को तैयार किया जाा सके.
- ऐसे में शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. आईपीएल में GT के लिए कैप्टेंसी करते हैं.
- दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी का बड़ा जिम्मा मिला है. अगर वह अपनी टीम को फाइनल जीता देते हैं तो जय शाह उन्हें भविष्य में टीम इंडिया नया कप्तान बनाने के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं. हालांकि, गिल को कई पूर्व खिलाड़ी भविष्य का कप्तान घोषित कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने दी बड़ी खुशखबरी, इस दिन फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, शेड्यूल का हुआ ऐलान