गिल (कप्तान), यशस्वी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, बुमराह, कुलदीप ... ओवल टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 24 Jul 2025, 10:43 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:21 AM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट समाप्त होने से पहले ही ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भारतीय टीम की 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी दी गई है। वहीं, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की टीम में स्थान मिला है।
Oval Test के लिए स्क्वाड का ऐलान
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल (Oval Test) के मैदान पर खेलना है। ये मैच टीम इंडिया के लिए डिसाइडर होने वाला है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया मौजूदा समय में मैनचेस्टर के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है। अब सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेलना जाना है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है डेब्यू का मौका

ओवल के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान शुभमन गिल डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इससे पहले मैनचेस्टर में दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कम्बोज को डेब्यू करने का मौका दिया था। अब माना जा रहा है कि ओवल (Oval Test) में अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका दिया जा सकता है। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला था। अब ओवल में उन्हें गौतम गंभीर डेब्यू का मौका दे सकते हैं।
सीरीज जीत के लिए अहम है Oval Test में जीत
मौजूदा समय में टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट खेल रही है। इससे पहले इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर में जीत हासिल कर लेती है, तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर होगी। जिसके बाद अब ओवल में भारतीय टीम डिसाइडर मैच खेलेगी। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल सलामी बल्लेबाज कर सकते हैं। वहीं, साई सुदर्शन नंबर-3 की कमान संभालते दिखाई देंगे।
प्लेइंग-11 में अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। बताते चलें, जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम इस मैच में आराम दिया जा सकता है। वो इंग्लैंड सीरीज से पहले ही महज तीन मैचों के लिए टीम में शामिल हुए थे। अब ओवल में उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
Oval Test के लिए भारतीय टीम को 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर