गिल (कप्तान), पंत, शमी, सिराज…. अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, इन 17 खिलाड़ियों को मौका
Published - 29 Oct 2025, 03:22 PM | Updated - 29 Oct 2025, 03:29 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के टेस्ट सीरीज खेलना है जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आएगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस अहम सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस के मन में काफी ज्यादा उत्साह है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने एक बड़ी चुनौती है।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत (Team India) की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। आखिर किन खिलाड़ियों को जगह मिली है किसको बाहर का रास्ता दिखाया गया है चलिए सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
शुभमन गिल करेंगे टीम की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहेगी। जब से शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
उनकी कप्तानी में इंग्लैंड में भारत ने 2-2 से टेस्ट श्रृंखला को ड्रॉ करवाया। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट श्रृंखला को जीता। अब उनकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर रहेंगी।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा 440 वॉल्ट का तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) में बल्लेबाजी की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल,ऋषभ पंत,ध्रुव जुरेल,देवदत्त पाडिक्ल जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा टीम में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज में जगह मिली थी।
गेंदबाजी में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह
भारतीय टीम के गेंदबाजी कांबिनेशन की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी, आकाशदीप सिंह, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है ज्यादातर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में वह अब तक 15 विकेट इस रणजी सीजन में हासिल कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) देवदत्त पाडिक्कल, रजत पाटीदार,ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह,
यह भी पढ़ें : 2027 वर्ल्ड कप से पहले हर्षित राणा की छुट्टी! इस ऑलराउंडर ने किया टीम इंडिया में वापसी का बड़ा ऐलान
डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।