गिल(कप्तान), पंत, केएल, बुमराह.... अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लिस्ट
Published - 11 Sep 2025, 09:27 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त है, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका से दो-दो हाथ करने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जो कि इंग्लिश परिस्थितियों में खेली गई थी।
जबकि वह सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब टीम इंडिया (Team India) का सामना वर्तमान आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीका से होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस सीरीज में कई पुराने चेहरे खेलते नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना था, और गिल ने इंग्लैंड में शानदार कप्तानी का परिचय देकर इस चयन को सही साबित कर दिया है।
अब गिल पहली बार भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे, जिसके खिलाफ उन्होंने अब तक सिर्फ सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका के सामने शुभमन गिल की असली अग्निपरीक्षा भी होने वाली है, क्योंकि टेम्बा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रही है। ऐसे में यह सीरीज हाई वोल्टेज ड्रॉमा से भरपूर रहने वाली है।
पंत की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान अतरंगी शॉट खेलते हुए अचानक चोटिल हो गए थे।
वोक्स की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत अपना दाहिना पैर चोटिल करवा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें ना सिर्फ पांचवें टेस्ट से बाहर होना पड़ा बल्कि 6 सप्ताह तक क्रिकेट एक्शन से भी दूर रहना पड़ा।
हालांकि, पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, और पूरी संभावना है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पंत ने चार टेस्ट की सात पारियों में 479 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
केएल-बुमराह दिखाएंगे दम!
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल ने बतौर प्रारंभिक बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। केएल ने इंग्लिश परिस्थितियों में पांच टेस्ट (Team India) की 10 पारियों में 532 रन बनाए थे। इसमें केएल के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले थे।
खास बात यह है कि केएल ने इंग्लिश कंडीशन में नई गेंद के सामने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन मैच ही खेल सके थे, लेकिन यहां पर दोनों मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि दो मैचों की कम सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए बुमराह दोनों मैचों के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन इसपर क्या फैसला लेती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, सारांश जैन, आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। यह लेखक की ओर से चुनी गई संभावित टीम है। इसकी पुष्टि CricketAddictor वेबसाइट नहीं करती है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर